QUOTES ON #रूतबा

#रूतबा quotes

Trending | Latest
1 AUG 2019 AT 9:21

जब फ़ितरत में नशा " यारा " तेरे प्यार का हो
तो रुतबे में ग़ुरूर तो होगा ही...................

-


28 MAR 2020 AT 22:55

मैं रूतबा हूँ उसका
जिसका असर उतर चुका है

-


15 APR 2021 AT 8:52

रूतबा आज़ भी वही है हमारा,
बस बदला तो समय है...
पहले हम थे, तुम्हारी जगह अब वो हमारा कल है।

-


6 APR 2020 AT 18:20

रूतबा अलग है क़लम का
हर शख्स के समझ नही आती।

-


15 OCT 2020 AT 18:06

रूतबा कम है मगर लाजवाब हैं मेरा.....
जो हर किसी के दर पर दस्तक दे वो किरदार
नही मेरा.....!!!

-


6 AUG 2020 AT 16:16

सागर की तरह रूतबा विशाल तो नहीं हैं मेरा,
फ़िर भी किनारों की तरह इतनी हैसियत ज़रूर रखता हूं,

की सागर के भीतर की लहर, और उसमे उठने वाले भीषण तूफानों को
अपने बाहों में भर, प्यार से उसके क्रोध को शांत कर सकूं....!!

-



खामोशी के रूतबे को और न बढ़ाओ,
जुबां ही सिर्फ क्यों?
आँखों को भी खामोश रहना सीखाओ।।

-


12 APR 2020 AT 14:20



ऊंचा रूतबा देख लोग याद करते हैं
कैसा था पिछला सफर,
उसकी न बात करते हैं।

-


17 JAN 2020 AT 19:05

जिस रूतबे से वो घड़ी पहनती है,
कहीं ज्यादा अदब से वो चूडियां पहनती है।

-


21 FEB 2022 AT 16:00

Kise tarkashh 🗑chon nikle hoye teer🏹 varga,
Rutba mere maahi da ae peer👣 varga.





किसी तरकश़ से निकले हुए तीर जैसा,
रूत्बा मेरे माही का है पीर जैसा।— % &

-