क़िस्मत की, न खा ठोंकरे
ऐ मिट्टी के इंसान।
दम तोड़ देंगी तेरी गरींबी
ये शिक्षा बनी, व्यापार।
तू दूर तक न चल सकेगा
न देंगी, साथ समाज।
दम तोड़ देंगी तेरी गरीबी
ये शिक्षा बनी, व्यापार।
हर पथ पर तू अकेला होगा
पर होगी, जात-पात।
दम तोड़ देंगी तेरी गरीबी
ये शिक्षा बनी, व्यापार।-
• Hakuna Matata 🦁
क़िस्मत ने खेला एक ऐसा खेल,
जीवन की राह पर, में होता रहा फैल।
किसे दोष दूं में, ऐ ज़िंदगी तू बता,
सपनों के पूरे होने से पहले ही टूट गया,
मेरा मिट्टी का महेल ।-
हर तरफ ख़ामोशी छा गई हैं,
बस.....अब रोना बाकी हैं।
तक़दीर की इस लड़ाई में,
अब अंधेरा होना बाकी हैं।-
कहते हैं तक़दीर,
कभीं धोखा नहीं देती।
यहां कमज़ोर होना,
कोई वजह नहीं होती।
सिखा देता हैं ख़ुद जमाना,
यहां जीने का तरीका।
वैसे ही किस्मत भी कभी
सही समय पर मौका नहीं देती।-
जब अपने ही अपना रंग दिखाने लगते हैं।
माना खून का रंग एक ही होता हैं,
लेकिन चेहरे हजार बनते हैं।-
तिनके तिनके से घोंसला बनता,
और बूंद बूंद से पानी।
ये आज़ादी जो हमें मिली हैं,
वीरों ने दी कुर्बानी।
भारत मां के प्यारे तिरंगे पर,
करें न्योछावर हम ये जवानी।
आओ मिलकर लहराए तिरंगा,
याद करों कुर्बानी....याद करों कुर्बानी।
🇮🇳_भारत_माता_की_जय_🇮🇳
❣️वंदे_मातरम्❣️
🤗 _इंकलाब_जिंदाबाद_ 🤗-
•अपने परिवार के साथ व्यस्त रहों, 🤗🤗
•जिसे भूलाना है उसकी सारी वस्तुएं फेंक दो,🙃🙃
और उसका no, नहीं भूल सकते तो किसी और पटाने की कोशिश करो इस तरह आपका ध्यान वहा से पक्का हट जायेगा😅😂😛
•धोखे देने वाले का धोखा हमेशा याद रखना ताकि तुम कभी उसकी मासूमियत देखकर फिर से लट्टू न हों,😂🤣
•बाकी आप समझदार हैं मेने तो मजाक में बोला तुम्हे जो ठीक लगे वो करना हों।🤣🤣😂😂✌🏻😛😅😅😅😅😅🙃🙃😆
😆😆 And listen to me if you stay alone you will be happy 😆😆
😛Everything is illusion 🤗🤣
😍इग्नोरम परम् सुखम😍
😁😁😁😁😁😁😁😁-
ये जिंदगी का नियम है, साहब
यहां अगर आपको कोई दर्द हो रहा है, तो
उस दर्द को सहन करना ही होगा,
चाहें आप उपचार कराओ या ना कराओ,
दर्द तो होके ही रहेगा।-
विश्वास एक नए रिश्ते को जन्म देता हैं,
चाहें वो प्यार का हों या फ़िर दोस्ती का!-