QUOTES ON #रुलाकर

#रुलाकर quotes

Trending | Latest
22 JAN 2020 AT 17:44

किसी को उजाड़ कर,
बसे तो क्या बसे...
किसी को रुला कर,
हंसे तो क्या हंसे...!

-


25 JUN 2020 AT 12:38

इश्क़ की अपनी अलग की बचकानी जिद है,
चुप कराने के लिए भी वही चाहिए
जो रुलाकर गया है।।

-


29 JUN 2020 AT 13:07

मुझे रुला कर तुझे जो चैन आता है,
खुदा करे तेरा ये चैन यूँ ही बरक़रार रहे !!

-


14 MAY 2019 AT 14:51

किसी महफ़िल में रौशन चिराग है तू
किसी झोपडी़ का टिमटिमाता मैं दिया

-


14 MAY 2019 AT 12:01

किसी को उजाड़ कर बसे तो बसे क्या!
किसी को रुला कर हंसे तो हंसे क्या!!

-


14 MAY 2019 AT 12:20

Kisika roti chinke bhook mitaya to bhooka rehna behtar he..
Kisika khushi chinke khus huye to gham me rona behtar he..

-


22 APR 2021 AT 21:26

उसकी नम आँखों ने मुझसे सवाल किया है
रुलाकर तूने सुरमई आंखों को क्यों रुसवा किया है

-


11 APR 2020 AT 8:27

दोस्त दर्द कोई भी हो उसे हम पी जाएंगे !!
मगर ,
दोस्त हम किसी को रुलाकर उसकी आत्मा को तड़पाकर हंस जाए!!
इतनी हम्मे दम नहीं !!
क्योंकि,
हम प्यार करते अपने दोस्तो से!!
हमें कोई जुदा कर दे !!
इतना ,
किसी के माई के लाल में दम नहीं!!
(संतोष अनुरागी)

-


15 JUN 2020 AT 23:09

दिल ने प्यार दिया
प्यार ने दर्द दिया
फिर दर्द ने आंखो को रुलाया
रूलाके भी दर्द को चैन नहीं आया
फिर दिल ने दर्द को पहचान ने में इनकार किया......!

-



उजाड़कर सपने मेरे खुश हो तुम, क्या खुश हो ?

रुलाकर मुझे हस रहे हो तुम, वाकई हस रहे हो ?

सबसे जिद्दी लड़का था मैं, तू जानता था न ?

लोग अब तड़पता देखते है मुझे।

-