Paid Content
-
Jindagi Mein Mere Pass time bahut hai!!
Mujhe chahane wale kam Dukh Dene Wale bahut hain!!
Khushiyan Mein chahta hun doston se',
magar,
unhen Dukh Dene Wale bahut hain!!
👉 Santosh Anuragi 👈-
✍️तुम वजह बताओं मुस्कुराने की ।।👈
किताब लिख दू तुम्हे मनाने की।।👈
संतोष अनुरागी-
मैं हारा हुआ इंसान हूं
या
मेहनत करने से डरता हूं
बात बात पर गुस्सा आती है
इस सवाल से बोहोत डरता हूं
✍️संतोष अनुरागी ✍️
-
मालिकों का कहना है!!
नौकर बन के रहना है!!
अगर तुम हक मांगोगे,
तो सिर्फ काम बदलते रहना है..!!
✍️संतोष अनुरागी ✍️-
डरता हुआ प्यार कभी दिखाया नहीं जाता....!!
बीना मतलब का रिश्ता बनाया नही जाता ....!!
जिससे,
हमने प्यार किया वो तुम नही..
जिससे,हम मिले थे..
वो एक तरफा प्यार था.........!!
✍️संतोष अनुरागी....!!
-
दोस्तों की हर तकलीफ को महसूस कर चुका हूं मैं..!!
रुकावटें हर वक्त उन्हें आई है !!
कामयाबी के लिए,
मगर हौसला आज भी जिंदा है..!
सफलता पाने के लिए..........।
संतोष अनुरागी-
पहला दोस्त इस तरह सोचता है जैसे....!!
सरकार की कमेटी बड़े-बड़े राजनेता है !!
और दुनिया के जितने भी कमेटियां साथ में बैठती हैं!!
उनका कहना होता है !!
स्कूल कॉलेज बंद करो !!
क्योंकि,
सबसे ज्यादा अफवाह उड़ाने में स्कूल के बच्चे कॉलेज के स्टूडेंट बहुत तेज से उड़ाते है!
और समझाते है ,
(अफवाह)
सन्तोष अनुरागी-
खामोश बैठा हूं !!
सवाल बहुत है....जिंदगी में..!!
कल क्या होगा ..?
खुदा जानता है मेरा ,
क्योंकि...
हर सवाल का जवाब ढूंढना है ..
जिंदगी में....!!
✍️संतोष अनुरागी ✍️-