QUOTES ON #राज़ी

#राज़ी quotes

Trending | Latest
25 MAR 2019 AT 2:43

दीदार जो उनका हुआ, आँखें नमाज़ी हो गयी
रूठी थी जो किस्मत मेरी, पल में राज़ी हो गयी

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


2 AUG 2019 AT 0:40

खेल तो हम भी ले इश्क़ की बाज़ी ❤️
बस टूटने के डर से दिल नहीं है राज़ी 💔

-


31 JUL 2020 AT 13:07

आँखोंने गुनाह किया, दिल भी शामिल हुआ,
इश्क़ में सूली चढ़ने को, मैं भी राज़ी हुआ.....

-


20 MAY 2020 AT 23:37

तेरे दिए सारे ज़ख़्म मिट जाएंगे
तू एक मुलाक़ात को राज़ी तो हो

-


2 AUG 2019 AT 0:49

वो खेल ही क्या जिसमें रिस्क ना हो,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें तेरा ज़िक्र ना हो।

-


13 DEC 2020 AT 10:08

कौन राज़ी हो इसमें रहने को
इश्क़ में टूटा दिल है ढहने को

-


2 AUG 2019 AT 6:54

इश्क़ दी बाजियां, जीतियां ना हारियां
जान से लग गयीं, जान की यारियां
गिन के देख, बदन पे नील दिए हैं इश्क़ ने
पड़े जो हाथ में छाले, छिल दिए हैं इश्क़ ने
वे मैं सारे दुःख सहना, तेनु नई दसना l
.. Song👆from movie soorma..

-


2 OCT 2021 AT 9:48

रज़ा हो और राज़ी हो अगर अहले-दिल कोई
मुमकिन है मोहब्बत यहाँ मुकम्मल हो जाये
हसरत नहीं किसी की तन्हा रहने की ज़हाँ में
कोई थामे हाथ अगर दिले-नादाँ संभल जाये

-


6 MAR 2020 AT 9:42

अपनी रज़ाओं को तुम राज़ी कर लो... !
खुशियां ज़माने की तुम दामन में भर लो... !

-


1 AUG 2021 AT 9:07

तुम मुझको मिरी जिंदगी की
सारी खुशियाँ दोगी क्या ?
जिस मोहब्बत से मिरा वास्ता
नहीं है अब तलक, वो
मोहब्बत मुझसे करोगी क्या ?
मैं राज़ी हूँ थामने को
हाथ तिरा उम्र भर के लिये
बताओ ! हर कदम
साथ मिरे यहाँ चलोगी क्या ?

-