दो दिन का प्यार नही हैं ये मेरा,
कि आज हुआ कल भूल जाऊं।
तुम्हें भूलने के लिए मेरा मरना तो तय हैं।-
POOJA SAINI❤️
(P⃖o⃖o⃖j⃖a⃖ S⃖a⃖i⃖n⃖i⃖)
871 Followers · 29 Following
सुकून सा ठहरा हुआ है वो आज भी मुझमें
और
किस्मत सी बिखरी हुई मैं ना जाने कहाँ....
.
Insta- pooj... read more
और
किस्मत सी बिखरी हुई मैं ना जाने कहाँ....
.
Insta- pooj... read more
Joined 15 February 2018
17 JUN 2023 AT 21:48
30 APR 2023 AT 17:41
कि महिनों इंतज़ार के बाद आख़िर वो पल आ ही गया जिसका मुझे बेसबरी से इंतजार था ।
और मैं खुश भी हूं , लेकिन मेरा मन उदास हैं।🙂
-
28 FEB 2023 AT 20:03
कि तुझमें डुबूं ,
ऐसे डुबूं , ऐसे डुबूं , ऐसे डुबूं ,
कि तुझमें ही डूबती चली जाऊं.....!-
18 JAN 2023 AT 17:15
अच्छे बनो,खूब अच्छे बनो।
लेकिन इतने भी अच्छे मत बनो,
कि कोई आपकी अच्छाई का फायदा उठा ले।
-
14 DEC 2022 AT 22:00
जरूरी नहीं इश्क लफ्जों से ही जाहिर हो,
पढ़ने का हुनर आंखों में भी होना चाहिए..!-
12 DEC 2022 AT 11:38
जिंदगी के सफर में मिलने वाले कुछ लोग......
कुछ मिल कर भी बिछड़ जायेंगे,
कुछ एक होकर कभी एक न हो पाएंगे।-
20 NOV 2022 AT 18:14
मेरे लिखे हर एक अल्फाज़ उसके लिए है,
जिसके एक लफ्ज़ में भी मैं शामिल नहीं...!-
18 NOV 2022 AT 14:01
कभी कुबूल न होगी ये दुआ हम जानते है,
पर फिर भी हर रोज हर दुआ में हम तुम्हें मांगते हैं।-
17 OCT 2022 AT 18:19
जो करीब होकर भी कभी करीब ही न था,
उन्हे खुद से दूर बहुत दूर ही रहने दो।-