QUOTES ON #रानी

#रानी quotes

Trending | Latest
17 MAY 2019 AT 20:36

ओ मेरी रानी,मेरे दिल में है....
बस तेरी यादों का ही ताना-बाना...

अर्धरात्रि के सवप्न नगरियों से...
है अब बस तेरा ही आना जाना...

-


22 JUN 2021 AT 22:19

कहानी बदलेगी,जरूर बदलेगी
किरदार वही रहेंगे बस कहानी बदलेगी
शहर वही रहेगा,राजा वही रहेगा
रानी बदलेगी...

-


16 OCT 2020 AT 22:50

.......💫💫💫......
देखते हैं तू कितने पत्ते
खोलता है इस बार...!
हुकुम का इक्का
जिंदा था मेरा और
रहेगा हर बार ....!!-Anjali Rai
.......💫💫💫.......

-


30 APR 2021 AT 21:36

लिख दूं एक अनोखी कहानी,
जिसमें तू मेरा राजा मैं तेरी रानी।।

-


30 APR 2022 AT 22:18

मूर्ख स्त्री पति को गुलाम बनाकर खुद ही
गुलाम की पत्नी बन जाती है...
:

:
पर जो बुद्धिमान है वो पति को बादशाह बनाकर
ख़ुद,रानी बन जाती है...


-


4 JUL 2018 AT 9:19

मैं राजकुमारी तो हूँ पापा की,

पर आपकी, रानी बनना चाहती हूँ।

-


18 FEB 2020 AT 8:24

वो किसी राजा की रानी बन गयी
और मेरी आँख का पानी बन गयी
बेमौत उसने मुझे मार डाला
किसी गैर की वो जिंदगानी बन गयी

-


25 DEC 2021 AT 13:47

पत्थर पर पत्थर रख कर बन जाते होंगे महल शाही,
मग़र उसे राजघराना बनाने के लिए परिवार ज़रूरी है l

बल से जीत कर मिल जाती होंगी दासियाँ कईं,
मग़र रानी को पाने के लिए राजा सा किरदार ज़रूरी है l

-


20 SEP 2020 AT 8:49

तेरी चाहत के गुमान
से "सँवरती "जा रही हूँ

तेरे नाम की आवाज
से "सुर्ख "होती जा रही हूँ

पूछते है सब मेरी"
मुस्कुराहट" की वजह

,कैसे कहूँ,

तेरे इश्क़ के रंग में
रंगके" निखरती" जा रही हूँ

लालिमा तेरे इश्क़
की मेरे चेहरे का "निखार" है

तेरे साथ की चाह
में ये जान भी " निसार" है

-


25 JUL 2020 AT 5:23

बनाओ स्वयं को ऐसा राजा
कि हर कोई बनना चाहे रानी
ज़िंदगी क्या मौत के बाद भी
खत्म न हो तुम्हारी कहानी

-