No family is perfect but
We have only one family.-
Tea lover...😊❣️
मेरा पिन किया गया कोट अवश्य पढ़ें...
.
आप लोग मेरी प्रोफाइल घू... read more
माना की प्रेम में इंतजार का होना लाज़मी है लेकिन
किसी को इतना भी इंतज़ार मत करा देना कि,
फिर उसको तुम्हारे बिना रहने की आदत हो जाए…!
Sheetal✍🏼-
जब मुझसे मिलने आना तो
लोगों की तरह मेरे लिए कोई तोहफा या फूल मत लाना
बस थोड़ा सा वक्त लेकर आना ताकि
शाम में बनारस की गलियों और घाटों पर सुकून से घुमा जाए,
ख़ूब सारी बातें किया जाए और
जब लगे कि
अब चलना चाहिए तो
बनारस की एक कप चाय पिया जाएगा...-
पिताजी गणित है
कठिन, समझ में नहीं आते
लेकिन सत्य भी वही है।
और मांँ?
मांँ... प्रेम है, साहित्य है,
जो सत्य को समझना सिखाती है
जिससे हम समझने लगते हैं, गणित।-
प्रेम में मुझे पूजा का
वो कलश नहीं बनाना है,
जो पूजा में तो सबसे पहले
स्थापित किया जाता है परन्तु,
सबसे पहले विसर्जित भी किया जाता है..!
प्रेम में मुझे वो हविष बनाना है,
जो पूजा में तो सबसे बाद में आता है परन्तु,
वहांँ की प्रकृति और वातावरण को
पवित्र और सुगंधित कर देता है..!
-
जब हम रो नहीं पाते
सुख से सो नहीं पाते
जब हम खो नहीं पाते
तब... बचपन याद आता है,
जब चिंता सताती है
हमारे तन को खाती है
जब भी मन नहीं मिलता
तब... बचपन याद आता है,
जब हम टूट जाते हैं
अपने रूठ जाते हैं
जब सपने सताते हैं
तब... बचपन याद आता है,
बच्चे रह नहीं जाते
बड़े हम हो नहीं पाते
खड़े भी रह नहीं पाते
तब... बचपन याद आता है,
किसी को सह नहीं पाते
अकेले रह नहीं पाते
किसी से कह नहीं पाते
तब... बचपन याद आता है,
--- Ashutosh Rana-
उन्होंने मेरे मुस्कुरानें की वजह पूछी,
और मैंने चाय का नाम ले लिया...!
-
वो "मांँ" ही होती है,
जिसके आंँचल तले धरती पर भी जन्नत महसूस होती है...
वो "मांँ" ही होती है,
जो ख़ुद के अश्कों को छुपा कर हम पर खुशियांँ लुटाती है..
वो "मांँ" ही होती है,
जो हमारी खुशी के लिए ख़ुद के दुखों को भूल जाती है...
वो "मांँ" ही होती है,
जो बिना कुछ कहे हमारी बातों को समझ जाती है...
वो "मांँ" ही होती है,
जिसको ख़ुद से ज्यादा ख़ुद के परिवार की चिंता होती है...
वो "मांँ" ही होती है,
जो हमारी मुश्किल घड़ी में एक योद्धा बन जाती है...
वो "मांँ" ही होती है,
जो अपने बच्चों के लिए पूरी कायनात के लड़ जाती है...
-