रमज़ान में हो जाए
सबकी आरजू पूरी,
रहे साया खुदा का,
न बचे कोई ख़्वाहिश अधूरी।-
मुश्किले आएंगी तो खुदा मुझे संभालते रहना ,
हमेशा सत्य के मार्ग पर आप मुझे चलाते रहना !!-
अरे जनाब इस संसार में ना कोई हिंदू है ना कोई मुसलमान है ना कोई सिख हैं ना कोई इसाई हैं अरे जनाब इस संसार में तो है सब भाई भाई आओ मिलकर दुआ 🤲करें इस नवरात्रि और रमज़ान सलामत रहे सभी इंसान और खाली रहे 🤲 ये श्मशान और क़ब्रिस्तान🤲
-
अल्लाह की ईबादत ही,
हमारे जिने का सहारा हैं।
उसके रोजे और दुवाए ही,
जिंदगी का किनारा हैं।
त्योहार आया देखो खुशी का,
आज तो दिन हमारा हैं।
दुख-सुख बांटते बांटते,
इस रमजान ने ही हर किसीं को सवारा हैं।
आपको और आपके परिवार के सभी लोगोंको,
"रमजान ईद" की ढेर सारी शुभकामनाए..!!-
👰हुस्न की जादूगरी👰
तु जादू हैं, जन्नत हैं, या बस मेरा ख़्याल है.!
ऐ- हुस्ने- चाशनी, मन में, मचाया धमाल है।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
कितने ? जहाँ की रौनक, लाई समेट कर.!
जो आ कर, इस धरा पर, मचाया बबाल है।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
केशो में लिपटी नागिन, नैनो में बिजलियां.!
मुख, देख कर, तेरा तो, चन्द्रमा मुहाल है।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
ये लब की पंखुड़ी,हिल जाए गर तेरी,बगिया.!
की सारी कलियां, खिल जाएं बस यहीं।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
शब्दों के सुर, निकलने को, मुख से बेताब है.!
ऐसा जलवा -ऐ -कातिल, तेरा महताब है।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
बदन संगे मर मर, जो, सुर में तराशा हुआ.!
शरमों हया से लबालब, सीरत है ये भरी।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
यूँ उम्र है उठी, और पलके झुकी तेरी क्या ?
आशिक़ को कत्ल, करनें का,पूरा सामान है।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
है, ये भोर का समा, या तेरे चेहरे का नूर है.!
है,शाम सी ढली,या ढला, कजरा -ऐ -हूर है।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
खुदा कृत, खुदा की, है, तू एक कारीगरी .!
हां! उम्दा कलाकारी है तू,हुस्न-ऐ-जादूगरी।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
🌟Meenakshi Sharma🌟
-
या मुहम्मद सुन लीजिए मेरी दिल की अर्जिया,
एक बार दिखा दीजिए मेरी माँ को मदीने की गलियां।
-
मुबारक हो आप सब को रमजान का महीना
उस अल्लाह , परवरदिगार का महीना
दुआ आप सब की कबूल हो जाएँ
उस खुद़ की रहमत कुछ ऐसी बरस जाएँ !!!-