ज़िन्दगी का एक उसूल है वो मौके नहीं देती है , जो हमे अच्छा लगे उसे छिन लेती है।
जो हाथ लगा वो अपना जो दूर गया वो सपना ।-
ऐसी कोई साज़िश
कभी कुदरत हमारे
लिए भी करदे,
कसम खुदा की,
ये मौका हम किसी
कीमत पर ना छोड़ेंगे।-
ये तीन अक्षर कहने का कभी मौका ही न दिया तुमने
जैसे मेरी रूह मेरी ना होकर कर तुम्हारी हो
जिसे सच और झूठ का पहले से पता हो
खुश हूं ये सोचकर के कभी मुझ पर
अपना फैसला न थोपा तुमने
आज खुद से ज्यादा जाना तुम्हे हमने
जाने ये वक़्त का तकाज़ा है या हमारी तकदीर
मगर जो भी है खुदा का बहुत खूबसूरत करिश्मा है
जहाँ खुद से ज्यादा मुझ पर विशवास किया तुमने ।।
खुश हूँ ये तीन अक्षर कहने का कभी मौका ना दिया तुमने
-
ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं
और एक हम है,
जो मौका दिए जाते हैं-
जिंदगी सबको एक मौका देती है,
पर उस मौके को एक मौका देना या नही ये हमारे हाथ में है...।-
//कल और आज//
हम सभी के पास एक गुजरा हुआ कल हैं जो कि शायद बुरा था
पर कुदरत हमें उसे अच्छा बनाने के लिए हर रोज एक नया मौका देती हैं-
Thoughts of the day
लोग जिसे "कल" कहते है ना
असल मे वो एक मौका है
अपना वक्त बदलने के लिए।।-
उनकी बाँहों में 'टूटने' का मौका आख़िर मिल गया
फटा था अब तक जो नसीब मेरा आख़िर सिल गया
- साकेत गर्ग 'सागा'
-
भूल जाओ सारी रिश्तेदारी
घर न बुलाओ कोई बीमारी
वायरस मौका ढूँढ रहा है
जाने कब है किसकी बारी-