QUOTES ON #मोहसिन

#मोहसिन quotes

Trending | Latest
9 APR 2020 AT 23:32

तुम शौक़ के इतने शौक़ीन हो जाना,,
जब शोक हो तो इन से नदीम हो जाना,,,

कोई सुखनवर नहीं मिलेगा गमों के सैलाबों में,,
जब आए ग़म तो शौक़ तुम मोहसीन हो जाना,,,

-



तुम चाहो तो सब मुमकिन है,
तुम से रोशन मेरा दिन है.!

तुम से ही हैं सारी खुशियां,
कैसा जीवन तेरे बिन है..?

तुमसे ही चलती हैं अब तो,
वरना सांसें नामुमकिन हैं..!

कायम तुझसे दम में दम है,
स्वतंत्र मेरा तू ही मोहसिन है.!

प्यास बुझे तुम से सदियों की,
तू बारिश है तू रिमझिम है..!

सिद्धार्थ मिश्र

-


22 SEP 2020 AT 16:23

अब तो उनकी यादें भी
हर मौसम बरसात की तरह हो गयीं हैं।

-


20 APR 2019 AT 18:27

दुआएं ही अब इलाज है मोहसीन मेरा...।
हकीम-ए-इश्क़ ने कहा है रोग लाइलाज है तेरा...।।
📝AFसर©️

-


13 DEC 2020 AT 15:32

यह ठंडी सी धूप महका रही अब जीवन को
पहले जो जलाया करती थी अपने उग्र रूप से
happy winter

-


26 AUG 2019 AT 19:11

ख़ुदा ने सब्र करने की मुझे तौफ़ीक़ बख़्शी है
अरे जी भर के तड़पाओ शिकायत कौन करता है

किसी के दिल के ज़ख़्मों पर मरहम रखना ज़रूरी है
मगर इस दौर में मोहसीन ये ज़हमत कौन करता है

-



किसी आरी की धार से कम भी तो नहीं ये दौर
वबा का; न जाने कितने मोहसीनों ने खुदगर्ज़ होकर,
अपने हाथ कटवा दिए इसमें।

-


25 DEC 2018 AT 11:41

चलो मोहसिन मोहब्बत की एक नई शुरूआत करते हैं
खुद को पाबंद रखते हैं और उनको आजाद करते हैं ।।

-


24 OCT 2020 AT 13:35

निभाने को तो हम भी
निभा लेते तुमसे यारी,,
मगर क्या करते
आपको हमारी दोस्ती से
ज्यादा थी दुनिया
की रीत प्यारी,,

-


22 SEP 2020 AT 16:13

इक उसकी याद ओर इक ये बारिश
कम्बख्त रुकने का नाम ही नहीं लेती है

-