QUOTES ON #मोहमाया

#मोहमाया quotes

Trending | Latest
27 NOV 2020 AT 17:28

जिन्दगी दो नाव पर सवार होती जा रही है
जिसे चाहो उसे उस चाहत की कद्र नहीं होती
और जिसे कद्र होती है उससे कभी मोहब्बत नहीं होती।।
......सब मोह माया......

-


3 DEC 2018 AT 11:08

।।मोह व्यक्ति को कर्तव्य विमुख कर देता है।।

-


19 JUN 2019 AT 20:44

ये दौलत ये शोहरत सब इस दुनिया के मेले है
सच तो ये है मरने के बाद सब अकेले अकेले है
क्या करोगे इतनी दौलत कमा कर ऐ दोस्त
जब जाना कुछ लेकर नहीं है,,
ये दौलत ये शोहरत सब ज़िन्दगी के झमेले है
सच तो ये है मरने के बाद सब अकेले अकेले है

-


13 JUL 2019 AT 8:33

ज़िन्दगी भर इन्सान धोखाधड़ी से कमाया
फ़िर भी नहीं कोई उधार नहीं कोई बकाया

बड़े हक़ से माँग लिए पैसे जब ज़रूरत हुई
मरते मर गये पर हमनें ये कर्ज़ नहीं चुकाया

कितने मिले और हमपर भरोसा भी किया
ज़रूरत पर हमनें चोरी का हाथ उन्हें थमाया

ख़ुद भी गुनाह किये और दूसरों को भी कहा
पापों का घड़ा भरा तो गंगा में स्नान करवाया

भगवान तो पत्थर के हैं मान ही जायेंगे सोचा
पत्थर दिल बनकर तब कितनों को मार गिराया

किसी भी काम में शाॅर्ट कट अच्छा नहीं लोगों
जल्दी में किये काम में सबने नुक्सान ही उठाया

मोह-माया में पड़कर "आरिफ़" भूला अपनी नेकी
रिश्ते - नाते भूलकर हमनें कितनों को है रुलाया

कुछ लोग तब भी जागे "कोरा काग़ज़" लेकर भागे
कलम को दोषी बतलाकर उनका अरमान जलाया

-


4 SEP 2020 AT 9:55

ना कोई अपना है ना कोई बेगाना है,एक दिन सबको अकेले ही खाक में मिल जाना है....

-


5 JAN 2021 AT 13:07

क्या तेरा क्या मेरा है यहाँ हर कोई अकेला है !
कहने को तो सब अपने है पर चलना खुद अकेले है !!

-


15 JUN 2020 AT 3:01

ये जीवन बस मोह माया है,
किस्मत को भी कोई रोक पाया है।।


- पूजा गौतम

-


9 MAR 2021 AT 8:45

YQ पर 98% मेरे दोस्त
मतलबी निकले...😬😬
आज मेरे स्पेशल डे पर
इन मतलबियों ने मुझे
wish भी नहीं किया...🤐☹️

-


11 JUN 2021 AT 9:06

तेरी अदाओं का जादू एक सेर में लिख दूंगा...💝
अभी मैं व्यस्त हूँ, थोड़ी देर में लिख दूंगा...✍🏻

-


9 MAR 2021 AT 8:45

YQ पर 98% मेरे दोस्त
मतलबी निकले...😬😬
आज मेरे स्पेशल डे पर
इन मतलबियों ने मुझे
wish भी नहीं किया...🤐☹️

-