समय... रुदन के पल बदलेगा
के अश्रु नयन का जल बदलेगा,
माना आज ख़्वाबों में बहुत उमस है
निश्चित ही यह मौसम करवट कल बदलेगा,
यह यादों के काफ़िले हमें रास ना आये
दिल... अब रिश्तों के दल बदलेगा,
ज़िन्दगी ने फ़िर वोही प्रश्न किये हैं
पऱ हर सवाल का अब हल बदलेगा,
मन्दिर-मस्जिद बहुत हाथ फैलाये
काफ़िर अब क़िस्मत अपने बल बदलेगा,
बहुत दिनों से यूँ मौन खड़ा हूँ
पत्थर अब अपना स्थल बदलेगा!!-
चोरी करके इज्ज़त पाकर भी क्या करोगे
दूसरों के लफ्ज़ों को चुराकर भी क्या करोगे
लिखना नहीं आता तो सीख लो आसान है
अपना नाम किसी से मिलाकर भी क्या करोगे
मान लिया तुम माहिर हो चुराने में अल्फाज़ों को
दूसरे के क़ाफिये ख़ुद से सजाकर भी क्या करोगे
जिससे भी चुराते हो वो बड़ी श़िद्दत से लिखता है
इस तरह से ख़ुद को ऊपर उठाकर भी क्या करोगे
उसका लिखना आपको पसंद है समझ गया मैं
इस तरह दूसरों के दिल में समाकर भी क्या करोगे
लिखना इतना मुश्किल भी नहीं लिख कर देखो
इस तरह दूसरों को नीचे दबाकर भी क्या करोगे
जिसके ख़्वाब हैं वो उसी पर अच्छे लगते हैं "आरिफ़"
ताबीर उनकी अपनी कलम से बहाकर भी क्या करोगे
उसके "कोरे काग़ज़" हैं वो चाहे लिखे या फ़िर फाड़ दे
तुम उनको अपने अल्फाज़ों से जलाकर भी क्या करोगे-
जिंदगी इतनी भी आसान नहीं,जितना सब जानते हैं
मिल जाएंगे मिट्टी में वो भी,जो ख़ुद को ख़ुदा मानते हैं
-
,
तुम संघर्ष जारी रखना
और
आगे बढ़ते रहना!!
वही मुकद्दर का शेर कहलाएगा,
जो निरंतर संघर्ष करेगा..✍️-
मुश्किलों का शहर है जहाँ रहता हूँ
हो रहा क्या कहर है जहाँ रहता हूँ?
चलो तो पकड़ लो मेरे नक़्श-ए-पा
वहीं से मिरी गुज़र है जहाँ रहता हूँ-
||मुश्किलें||
____________
ये जो मुश्किलें हम सब पर आती हैं
न ठहरती है ज्यादा वक्त
कुछ वक्त के बाद चली जाती है,
वक्त चलता है अपनी रफ्तार से
और मुश्किलें आती जाती है
इसलिए तो कहते हैं कि,
मुश्किलों से भागने से कभी कुछ प्राप्त नहीं होता
मुश्किलें तो आती हैं सभी के सामने
मगर हर किसी में इससे लड़कर
आगे बढ़ने का साहस नहीं होता ,
जो करता है सामना मुश्किलों का
उसका जीवन एक दिन सँवर जाता है,
जो चाहता है वो पाना उसे वो प्राप्त हो जाता है,
इसलिए मुश्किलों से घबराकर भागने से
कुछ ना तुम्हें हासिल होगा,
हाँ करोगे अगर सामना मुश्किलों का
तो देखना तुम्हें तुम्हारा हर सपना
सच होता सा प्रतीत होगा||-
दिल में रख तुम्हें मैंने अपने दिल को ही है भूला रखा,
इश्क़ में मुश्किल है नही जानां खुद को धोखा देना ।।-
ये दुनिया इतनी छोटी भी नहीं...
कि तुम्हारे दुःख इसमें समा ना पाएं,
हर आती सांस एक उम्मीद ही तो है;
मुश्किलें कभी इंसान से बढ़कर नहीं,
और जानां...
ज़िन्दगी से बढ़कर और कोई शै नहीं!-