QUOTES ON #मुश्किलें

#मुश्किलें quotes

Trending | Latest
28 JUL 2022 AT 8:11

समय... रुदन के पल बदलेगा
के अश्रु नयन का जल बदलेगा,
माना आज ख़्वाबों में बहुत उमस है
निश्चित ही यह मौसम करवट कल बदलेगा,

यह यादों के काफ़िले हमें रास ना आये
दिल... अब रिश्तों के दल बदलेगा,
ज़िन्दगी ने फ़िर वोही प्रश्न किये हैं
पऱ हर सवाल का अब हल बदलेगा,

मन्दिर-मस्जिद बहुत हाथ फैलाये
काफ़िर अब क़िस्मत अपने बल बदलेगा,
बहुत दिनों से यूँ मौन खड़ा हूँ
पत्थर अब अपना स्थल बदलेगा!!

-


12 APR 2020 AT 10:27

मैं...
उसके आधे अधूरे
सपनों को
अपनी फ़टी हुई
जेब में
रखकर
निकल जाता हूँ
हर सुबह
दफ्तर के लिए
वो...
मेरी धुंधली सी एक
तस्वीर को
अपने बरसों पुराने पर्स में
सहेज कर
खुद को
दौलतमंद
कहती है........

-


29 MAR 2020 AT 15:03

तुम्हारे साथ भविष्य की
सुनहरी कहानी लिखना
मुश्किल नहीं
लेकिन...
बहुत मुश्किल होता है
अतीत के
काले पन्नों को जला पाना

(पूरी रचना अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


9 FEB 2021 AT 3:31

सरेराह !
हां मगर! तेरे संग
सफ़र-ए-इश्क़ हंसीं होगा

-


29 JUN 2019 AT 12:39

चोरी करके इज्ज़त पाकर भी क्या करोगे
दूसरों के लफ्ज़ों को चुराकर भी क्या करोगे

लिखना नहीं आता तो सीख लो आसान है
अपना नाम किसी से मिलाकर भी क्या करोगे

मान लिया तुम माहिर हो चुराने में अल्फाज़ों को
दूसरे के क़ाफिये ख़ुद से सजाकर भी क्या करोगे

जिससे भी चुराते हो वो बड़ी श़िद्दत से लिखता है
इस तरह से ख़ुद को ऊपर उठाकर भी क्या करोगे

उसका लिखना आपको पसंद है समझ गया मैं
इस तरह दूसरों के दिल में समाकर भी क्या करोगे

लिखना इतना मुश्किल भी नहीं लिख कर देखो
इस तरह दूसरों को नीचे दबाकर भी क्या करोगे

जिसके ख़्वाब हैं वो उसी पर अच्छे लगते हैं "आरिफ़"
ताबीर उनकी अपनी कलम से बहाकर भी क्या करोगे

उसके "कोरे काग़ज़" हैं वो चाहे लिखे या फ़िर फाड़ दे
तुम उनको अपने अल्फाज़ों से जलाकर भी क्या करोगे

-


26 MAY 2020 AT 12:55



जिंदगी इतनी भी आसान नहीं,जितना सब जानते हैं

मिल जाएंगे मिट्टी में वो भी,जो ख़ुद को ख़ुदा मानते हैं

-


31 MAR 2023 AT 9:43

" कर लक्ष्य निर्धारण कदम बढ़ा "

( रचना अनुशीर्षक में पढ़ें ! )

-



,
तुम संघर्ष जारी रखना
और
आगे बढ़ते रहना!!
वही मुकद्दर का शेर कहलाएगा,
जो निरंतर संघर्ष करेगा..✍️

-


13 SEP 2020 AT 18:59

मुश्किलों का शहर है जहाँ रहता हूँ
हो रहा क्या कहर है जहाँ रहता हूँ?

चलो तो पकड़ लो मेरे नक़्श-ए-पा
वहीं से मिरी गुज़र है जहाँ रहता हूँ

-


23 JUN 2020 AT 8:21

||मुश्किलें||
____________
ये जो मुश्किलें हम सब पर आती हैं
न ठहरती है ज्यादा वक्त
कुछ वक्त के बाद चली जाती है,

वक्त चलता है अपनी रफ्तार से
और मुश्किलें आती जाती है
इसलिए तो कहते हैं कि,

मुश्किलों से भागने से कभी कुछ प्राप्त नहीं होता
मुश्किलें तो आती हैं सभी के सामने
मगर हर किसी में इससे लड़कर

आगे बढ़ने का साहस नहीं होता ,
जो करता है सामना मुश्किलों का
उसका जीवन एक दिन सँवर जाता है,

जो चाहता है वो पाना उसे वो प्राप्त हो जाता है,
इसलिए मुश्किलों से घबराकर भागने से
कुछ ना तुम्हें हासिल होगा,

हाँ करोगे अगर सामना मुश्किलों का
तो देखना तुम्हें तुम्हारा हर सपना
सच होता सा प्रतीत होगा||

-