पाया हर दिल से प्यारा अंतर आपका
दिन बीते सब दिन से बेहतर आपका
रहे हमदम का साथ सदा साथ आपके
किरणों सा उषा की हमसफ़र आपका
जब 'चारु' चंचल 'चंदा' की शुभता लाई
हुआ 'समृद्धि' से जगमग घर आपका
ना मन में द्वेष किसी से ना भाव बैर के
भाए व्यक्तित्व प्यारा इस कदर आपका
रहे सरस्वती की कृपा लेखनी पे सदा ही
हो रस भरे शब्दों का ऐसा हुनर आपका
ना मिले गम कोई पड़े ना साया दुख का
रहे दीपों सा उज्जवल हर सफर आपका
मुबारक हो जन्मदिन हम हर बार मनाएं
दिन बीते खुशी से पच्चीस नवंबर आपका
-
Shalini Mathur
(शालिनी 'शेज़रीन')
521 Followers · 34 Following
🍁 Co-writer.
🍁 Dirty and bad people please stay away from the profile. ✴️
🍁 Please don't ... read more
🍁 Dirty and bad people please stay away from the profile. ✴️
🍁 Please don't ... read more
Joined 3 May 2022
25 NOV 2023 AT 19:41
22 OCT 2023 AT 19:31
सुबह की शुरुआत "श्लोक" के
श्लोको के साथ बने सुहानी है
जो भाए हृदय को "स्पर्श" के
वो "श्री" "मंगल" की रात-रानी है
तन फौलादी रक्त रगों में बहता
सिंहिनी क्षीर की निशानी है
दुश्मन से लोहा जो हंस के ले
वो सैनिक "श्लोक" हिंदुस्तानी है
खातिर वतना के गर लहू बहे
तो रक्त भी इनका पानी है
ज़ख्म हों हरे तो क्या हुआ
वो ज़गों की दी चिन्हानी है
हाथों में जिनके वीणापाणि
करी कलम पे उन्होंने मेहरबानी है
चली जब-जब कलम "मनः" की
हुए पाठक इनके कद्रदानी हैं !
-