QUOTES ON #मुलाज़िम

#मुलाज़िम quotes

Trending | Latest
12 JUN 2020 AT 7:21

#3 Line Special...1️⃣3️⃣

सरकारी मुलाज़िमों के अलग ही चर्चे है।
और जेब रखते हो तुम जितना ,
उसे मंहगे आजकल ,उनके चाय के खर्चे है।

🦋Insta - dhiraj.musafir

-


27 SEP 2020 AT 14:25

मुलाज़िम हूँ इन राहों का
मेहनत का मेरे कोई सिला नहीं

उजालों से उम्मीद मुझे
अँधेरों से भी कोई गिला नहीं

हज़ारों कस्बे गुज़र गए
मुझे मील का पत्थर मिला नहीं

-


29 MAY 2020 AT 10:03

ख़ुद को तू इतना भी फ़लातून ना बना
मुझको लिफ़ाफ़े का मजमून ना बना
फ़ाइलों के ढेर में उलझा के ज़िन्दगी
मुलाज़िम को तू अब मज़लूम ना बना
-सरिता मलिक बेरवाल

-


22 APR 2020 AT 19:44

# मुलाज़िम

मुलाजिम है जिंदगी के साहब
उसके इशारे पर जिए जा रहे हैं
जब तक ना आए मौत कमबख्त
खुद अपने जख्मों को सिये जा रहे हैं

-


22 AUG 2019 AT 3:51

ग़म-ए-रंजिश का इलज़ाम बनने को वो आयी है ।
तपन से चूर तलाश ए शाम बनने को वो आयी है ।
अधूरी मोहब्बत का पूरा पैगाम बनने को वो आयी है ।
आज मत उठाओ ,मुद्दतों बाद सपनो में वो आयी है ।

-


30 DEC 2020 AT 9:12

वो आँखों पर हुकुमपरस्ती का,
काला चश्मा चढ़ाए बैठा है।
मुलाज़िम है वो उस हाक़िम का,
जो सबको फँसाये बैठा है।।

-