QUOTES ON #मुक्त

#मुक्त quotes

Trending | Latest
22 JUN 2021 AT 9:23


अब मोहब्बत की झूठी कसमो से मुक्त हूं ,
तभी तो खुद की सोच में लुप्त हूं ,

-


21 JAN 2020 AT 16:33

कई भावनाओं का एकमात्र सहारा आँसू होते है,
वो मुक्त होते है किसी के साथ से, सुनने से, और समझने से,
वो बहते है और आपको मुक्त कर देते है ।

-


15 AUG 2017 AT 7:07

नि:शुल्क तो है लेकिन मुफ्त नहीं,
आज़ाद तो हैं लेकिन मुक्त नहीं।

-


8 OCT 2017 AT 8:07

पंछी पिंजरे से
स्त्री चारदीवारी से
और
कविता बंद डायरी से
होना चाहती है मुक्त।

-


19 MAR 2019 AT 1:59

आपको पढ़ने में अजीब लगेगा पर नहीं असत्य है

!! राम नाम सत्य है !!

-


31 JAN 2020 AT 20:46

सुनो ना!
मैं और तुम मिलकर
उलझनें सुलझा लेते हैं
ग़लतफ़हमी की दीवार
दोनों तरफ से गिरा देते हैं
देखो ना!
ये दुनिया तो
घर फूँक ,मज़ा लेती है
एक की दो,दो की चार
लगा के फैला देती है
चलो ना !
एक कदम हम ही बढ़ा
अपना घर बचा लेते हैं
अहम को घटा कर
प्रेम को बढ़ा लेते हैं....

-


1 OCT 2017 AT 21:09

कविता
नहीं लाँघती लक्ष्मण रेखा
पर फिर भी हो जाता है
उसका अपहरण
शायद कविता ही
मुक्त रहना चाहती है
नहीं चाहती अपने पैरों में
बेड़ियाँ कवि के नाम की।

-


26 MAR 2018 AT 16:58

हम मुक्त होना चाहते हैं
और फिर बंध जाते हैं किसी बंधन में
यही जीवन है!

-


10 MAY 2020 AT 18:20


















Hi

-


1 JAN 2021 AT 13:54

तोड़ दो सारे मंदिर
सारे मस्जिद तोड़ दो
मुक्त करो मुझे बन्धन से
मुझको खुला छोड़ दो

करता जो इंसान से नफ़रत
कहलाये न वो भक्त मेरा
जब भी रक्त तुम बहाते
बहने लगता रक्त मेरा

हाथ किसी पर उठाने से पहले
सर मेरा ही फोड़ दो
चाहता हूँ मैं साँस लेना
मुझको खुला छोड़ दो

-