QUOTES ON #मीलों

#मीलों quotes

Trending | Latest
16 JAN 2020 AT 12:34

तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता अजीब है

मीलों की दूरियां और धड़कन करीब है।

-


20 JUL 2021 AT 16:26

कही शोक, कही मीलों सड़को पे बिखरी पड़ी जज्बे,
और जश्न से भरी है हमारी आजकल की ताज़ा खबरे।

-


11 JAN 2019 AT 7:21

दो कदम के फासले भी मीलों में बदल जाते है ,
तरक्की से अपने जब अपने ही जल जाते है।

-


20 MAY 2020 AT 8:24

करूँ उसका पीछा
दूरियाँ मीलों की नहीं
बस दिलों की है

-


25 MAY 2021 AT 21:34

यह ख्याल आया है उन्हे
कि हम उन्हें याद करते हैं ...
मीलों का सफर तय कर
मुझसे मिलने आए हैं ...❤️

-


30 APR 2019 AT 14:49

फासला कुछ मीलों का था, बस कुछ ही दूर थे तुम,
लगा जैसे भागकर चले आएँ, पर दिल से मजबुर थे हम।

-


12 JUN 2022 AT 21:37

Go with the smile. It will take you miles.
मुस्कान का साथ, आपको मीलों ले जाएगा।

-


26 MAR 2017 AT 21:59

ये मीलों तक फैली
सुनसान सड़क
बस अंधेरा
ना इंसान, ना परिंदा
जैसे बचा ना कोई ज़िंदा

-


20 FEB 2022 AT 10:39

साथ तो है हम
पर न जाने क्यों नजदीकियां
मिलो से लगती हैं

-


6 OCT 2018 AT 20:18

दूर रहते तो भी फ़ासले होते दरमियान
कम से कम दूर रहने के तो ग़म ना हुए

-