जब भी लगता है कि हम सब समझने लगे हैं
क्यों तब ही महसूस होता है कि सब उलझने लगे हैं.-
तिनका तिनका जोड़के खुबसुरत और... read more
कुछ रुमानी सा
ये मौसम है,
कुछ रूहानी से
मेरे एहसास हैं,
जैसे ज़मीन के लिए
आसमां और सूरज
के लिए चांद है,
सुनो आप मेरे
लिए उससे भी
ज्यादा खास हैंl-
मैं, तुम और एक शाम
सुहानी सी,
कभी आएं एक साथ और बातें हो
कुछ रूहानी सी,
कुछ तुम्हारी सुनूं कुछ अपनी कहूं मैं ,
सिलसिला यूं ही
चलता रहे और बन जाए अपनी भी
प्रेम कहानी सी-
ये बस एक नाम नहीं पूरी जिंदगी है मेरी,
रब से जो हर रोज़ मांगू ये वो बंदगी है मेरी,
और सुनो अधूरी सी जी रही थी मैं अब तलक,
तेरे आ जाने से हर चाहत पूरी हो गई है अब मेरी-
जब मालूम हो की सफर की कोई मंजिल नहीं,
फिर भी उन कांटों भरे सफर पर चलना
दिल को सुकुन दे रहा हो तो
समझ लो तुम
इश्क में हो।-
चश्म ए गहराइयों में हिज्र कुछ यूँ नजर जाया,
सारी रात हम करवटें बदलते रह गए,
न चश्म को सूकून मिला न रूह को चैन आया।-
आसान होता है क्या?
खुद को उस इंसान से मोहब्बत करने से रोकना
जिससे कभी तुमने बेइंतिहा मोहब्बत की हो
-
THE ONE AND ONLY U
हालात मेरे चाहे जो भी हो
दिनभर की भागदौड़ के बाद
दिल चाहता है बस तुझसे
दो घड़ी बात कर लूँ
तुझे नजर भर देख लूँ
तो आंखों को सूकून
और दिल को करार
मिल जाय-