मैं सुना दुंगा कुछ कहानियां तुम्हें जोधपुर की, तुम मुझे कुछ किस्से मिर्जापुर के सुना देना।✍️🎭
-
यहाँ 28 ट्रेने रुकती है,
और कितनी नहींरुकती 64,
मतलब यहाँ आना आसान है,
यहाँ से जाना मुश्किल।।
-
वो नुक्कड़ वाली चाट तुम खिलाओगे क्या..?
वो कुल्लड़ वाली गर्म चाय तुम पिलाओगे क्या..?
वो तुलसी चौक की मीठा पान तुम चखाओगे क्या..?
वो चिल्हे की इमरती तुम खिलाओगे क्या..?
वो टडां फॉल्स तुम मुझे घुमाओगे क्या..?
वो विन्ध्वासिनी माँ दर्शन मुझे कराओगे क्या..?
सुना है बहुत खूबसूरत है वहाँ की गलियां संग मेरे इश्क़ फरमाओगे क्या..?
अरे! वो अष्टभुज मंदिर दर्शन कराओगे क्या..?
यू मैंतो कई दफ़ा घूम चुकी हूं "मिर्ज़ापुर" संग अपने घुमाओगे क्या...?-
वहा आँखों में इज्जत,
यहाँ चेहरे शैतान दिखते हैं।
गांव की गलियों में दिखती हैं आज़ादी,
ये शहर में आज भी गुलाम दिखते हैं।।-
शक नहीं
सीधा यकीन करलो भैया
हम है 'king of mirzapur'
नाम है 'मुन्ना भैया' 😎 😎
-
Pyar to sasti ho gyi haii
Bewafaii ki nasa jab se chhada haii...-
दोस्त :भाई आपकी डायलॉग सुनके बहुत दिन होगये, तो एक डायलॉग होजाये !
हम :ठीक है. मिर्ज़ापुर (Mirzapur) सीरीज देखे हो?
दोस्त :हा पूरा !
मेँ :तो सुनो, "वो है मिर्जापुरवाले अखंडानंद त्रिपाठी. हम है कलबुर्गीवाले शिवशंकर मठपति. हम और उनमे सिर्फ दो ही डिफरेंस है. पहले उसके उपनाम त्रि से शुरू होता है, इसलिए की वो त्रिमूर्तियों का मानते है. हमारा उपनाम म से शुरू होता है की हम सिर्फ महादेव के भक्त है. दूसरा ए है की वो हीरो जैसा गुंडा है, मगर हम गुंडे जैसे हीरो है".
दोस्त : ..................
- आपका कोई नहीं
(शंकरु )-
प्यार में तकरार होता है जबरदस्ती नही मेरे दोस्त,
अगर जबरदस्ती होती तो मिर्ज़ापुर की sweety munna की होती।।-
मिर्ज़ापुर देख के लगा कि..........
जब दिल की करोगे तो!!!
पहले दुनिया रोकेगी,
फिर भौंकेगी
और अगर अपने फ़ैसले पर कायम रहे तो
एक दिन सलाम भी ठोकेगी।-