QUOTES ON #मारे

#मारे quotes

Trending | Latest
21 NOV 2020 AT 21:31

उन्हें कहो दर्द सहने के क़ाबिल तो बनें
गर बराबर हमारे दर्द मिला मारे जाओगे

-



#यहां कोई #सुखी दिल #Girl है

🏇🤴🤗


जो अपना #मोबाइल नंबर मेरे #मुंह पर #मारे

और #बोले ले मर #रात को बात #करेंगे 🙈😝🤗🤗👏👏

-


10 SEP 2020 AT 14:44

ये जो फलक पर,
इतने तारे है ।
रौशनी के हाथों,
सब हारे है ।
उधार की बत्ती लिये,
हर रोज़ मिलते है चांद से ।
मोहब्बत करते है,
मोहब्बत ही के मारे है ।।


-


1 DEC 2020 AT 17:57

दुश्मन के घर मे गुसकर मारे वह इंसाँ।
कोई और नहीं भारत माँ का जाँबाज होता है।।

-


5 DEC 2024 AT 21:58

नजरों के तेरी , हम मारे हुएं है
इश्क़ में तेरे , हम हारे हुएं है
नजरें मिलाली जिसने भी तुमसे
कसम से फिर वो , तुम्हारे हुएं है

-



मानवता के मारे थे वो,
हमारे ध्रुव तारे थे वो,
हमने तन मन दे डाला था अपना,
फिर भी किसी और के प्यारे थे वो
बस मानवता के मारे थे वो...
एक खुली किताब उनके लिए थे हम,
जितने भी पन्ने पलटे सब में उनके ही थे हम,
फिर भी क्या बतलाया हमने यही कहते रह गए वो,
बस मानवता के मारे थे वो...
एक सपना लेकर आये थे,पर भविष्य उन्हीं में दिखता था,
आंखों में थी तस्वीर उनकी,होंठो पर नाम उन्हीं का रहता था,
फिर कमी कोई रह गयी होगी,तभी तो रुखसत हो गये वो,
बस मानवता के मारे थे वो...

-


20 APR 2023 AT 17:37

इस दौर में

आसमानों से फ़रिश्ते जो उतारे जाएँ
वो भी इस दौर में सच बोलें तो मारे जाएँ
उम्मीद फ़ाज़ली




-


19 MAR 2022 AT 19:32

प्यार की तलाश में फिर रहे हैं मारे-मारे से दर-बदर ठोकरें खाते,
काश जल्द हो जाए राबता उनसे जुड़ जाएं अपने भी उनसे रिश्ते और नाते।

-


25 AUG 2020 AT 8:26

आजकल बेचैन से हो गए हैं ,
ऐसा ना सोचना इश्क़ के मारे हैं हम,
मौसम ही कुछ ऐसा है जनाब,
इश्क़ के मामले में तो बेचारे है हम।।😂

-


13 MAY 2020 AT 0:44

माना तक़दीर के मारे है

तेरे इश्क के बेचारे है

पर तू है बड़ा काबिल

नफरत भी दिल खोल के करता है

-