QUOTES ON #मामा_भांजी

#मामा_भांजी quotes

Trending | Latest
23 OCT 2021 AT 23:20

-


9 SEP 2020 AT 11:27

मैं दो बार मां को पुकरुं,
तो मामा चले आते हैं...
अकड़ू हैं स्वभाव से,
थोड़ी अकड़ भी दिखाते हैं..


घुरूर से भरी मैं,
भांजी हूं उनकी..
🤔🤨
एक बार कह दूं तो,
Chocolate लेकर ही आते हैं..
😀😋

-


26 NOV 2019 AT 15:54

मामा और भांजी
है ये जोड़ी थोड़ी अनोखी क्योंकि यहां चलती है थोड़ी आंख-मिचौली
जो मामा बनने से पहले थे थोड़े अकडू मिजाज अब वही भांजी की एक मुस्कान के लिए रहते हैं तैयार बजाने को हर एक साझ
एक तरफ मामा का अभिमान है भांजी तो दुसरी तरफ मामा गुरुर है भांजी का

-


12 SEP 2020 AT 0:23

वक्त रहते सम्भल जाओ या सम्भाल लो क्योंकि ज़िन्दगी बहुत छोटी हैं यार।

-


20 DEC 2020 AT 16:02

अंश है तू मां भगवती का ,
तू दो-दो घरों की शान है ।
लक्ष्मी है पिता के घर की ,
मामा के घर की जान है ।।

-


29 APR 2020 AT 6:07

आद्या है जीवन का वरदान
जन्मदिन तुम्हारा मनाए सारा जहान
खुशियां चल कर आए पथ में
माँ पापा की बढाती शान
बुद्धि से कुशाग्र है आद्या
बड़ाई उसकी करे कौन क्या
मंत्रमुग्ध बातें करती हैं ऐसे
दूर कोई रहता कोई कैसे
स्नेह का आद्या भंडार है
सब करते खूब दुलार हैं
संग संग तेरे जन्मदिवस में
झूम उठा सारा संसार है
Happy Birthday Dear 😍 Aadya...!

-


6 MAR 2020 AT 13:26

¶गैरों के धोके में इतना भी ना गुम हो,
कि बेहिसाब है जो ,अपनों से मिला वो प्यार भूल जाओ
चाहो भी तो वापस लौट आने की राह ना दिखे,
अपनों से इतना भी ना दूर चले जाओ......!!¶😔

¶तुम किसी की झूठी - फरेबी यादें मिटाने के लिए खुद को ही खोते जा रहे हो,
गैरो से दूरी बनाने के लिए, तुम अपनो से भी बहुत दूर होते जा रहे हो....!!¶😥

¶इक गुज़ारिश है,खुद को बदलने के लिए अब खुद को मज़बूर ना करो,
ग़म भी सारे शुकून देंगे तुम्हे, बस खुद को खुद से और हमसे दूर ना करो...!!¶🙏

❤️"मा"+"मा"=*मामा* please don't go away from us😭





-


14 MAR 2021 AT 0:53

सब कुछ हम भूल से जाते है,
जब तेरे नन्हें कदम मामा कहते हुवे
मेरी और आते है ! 🎂Happy b'day..

ख्याबों की आदत...

-


1 APR AT 18:16

हमारी प्यारी भांजी ने तो अपने हाथो पर चांद सितारे सजा रख्खे है। ❤️ #अनिका

-


28 NOV 2021 AT 20:36

मामा भांजी का प्यार

मामा की भांजी है,क्यूट सी परी हैं
मुस्कान तो देखो जैसे चांदनी रात में टिमटिमाते तारों की रोशनी हैं
अकड़ में अपनी मामा की नानी हैं
छोटी सी चोट लग जाए तो
मामा की जान निकल जाती हैं
इस कदर वो दिल के करीब हैं
अगर दूर हो जाती हैं तो
मामा की दिल निकल जाता हैं
इतनी प्यारी मामा की भांजी हैं

-