मेरे कतरे कतरे में उसका इश्क़ बहता है,
वो एक शक्स मुझमें कुछ इस कदर रहता है।-
poesy Fairy🌙
(Anshika🍁)
168 Followers · 6 Following
I🙋🏻am here to wind up my pain within my words🖤
Joined 7 May 2019
4 JAN 2023 AT 21:29
14 SEP 2021 AT 16:16
ख़ुद की ख़ुद से इतनी शिक़ायतें हैं कि,
कोई कितना भी बुरा कह ले कम ही लगता है।
🖤-
19 AUG 2021 AT 1:50
समझना है तो
ख़ामोशी समझो इस दिल की,
मेरे अल्फाज़ों की बेफिज़ूली...
अब मंज़ूर नहीं मुझको!
🖤
-
19 AUG 2021 AT 1:45
मैंने सहा क्या...
उससे किसी को मतलब नहीं,
मैंने कहा क्या..
वो हर ज़ुबां की कहानी हो गयी।
🖤
-
23 JUL 2021 AT 11:32
दिल अब भी करता है बातें तेरे इश्क़ की,
न जाने इस कम्बख़त में सब्र कितना है!
🖤-
23 JUN 2021 AT 18:25
न तुझपे ऐतबार न ही तेरी अब हसरत करती हूं,
इश्क़ , मोहबब्त छोड़ो अब तुझसे बेशुमार नफरत करती हूं।
🖤-
23 JUN 2021 AT 18:21
वो भी कहते हैं मुझे रंगों से परहेज़ है,
जो गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं।
🖤-
12 JUN 2021 AT 18:26
हर किसी की नज़र है मेरी हसी पर,
मेरे आंखों की कोई बात नहीं करता।
🖤-