माँ सरस्वती बिराजो कंठ में,
मीठी- मीठी धुन से मोह लूं।
पाकर तेरा असीम स्नेह,
आसमां को चूम लूँ।।
माँ सरस्वती बिराजो उर में,
भक्ति भावना से विभोर करूँ।
मानवता का पाठ पढ़ाकर,
जग को तिमिर अँजोर करूँ।।
माँ सरस्वती बिराजो कर में,
लेखनी को सुबोध करूँ।
देकर कुछ पा भी सकूँ मैं,
जीवन को अनमोल करूं।।
माँ सरस्वती बिराजो बुद्धि में,
पावनमय मानस कर दूं।
देकर सुख संतृप्त धरा को,
नूतन हर कोना कर दूं।।-
बुद्धि प्रदायिनी मां सरस्वती।
नयन कमला मां पद्माक्षी।
माया उबारनि मां महामाया।
समृद्धि दायनी मां श्रीप्रदा।
पुस्तक धारिणी मां पुस्तकधृत।
स्फटिक मालिका धारिणी मां मालिनी।
भाग्य सवारनि मां महाभागा।
वाणी दायनी मां वाग्देवी।
ब्रह्मा शक्ति दायनी मां ब्राह्मी।
विद्या प्रदायिनी मां विद्यारूपा।
सौंदर्य एवं भाग्य दायनी मां रूपसौभाग्यदायिनी।
संगीत राग दायिनी मां शारदा।
भूत, वर्तमान एवं भविष्य को जानने वाली त्रिकालज्ञा।
तमस, राजस और सत्व गुणों से संपन्न मां त्रिगुणा।
त्रिदेवियां में महासरस्वती।
कृपा बनाए रखो मां।
सदैव अपना बना कर रखो मां।
जय मां शारदे।।-
मां शारदे
पुस्तक की करती मैं पूजा तेरे सिवा नहीं है दूजा
कोई मेरा तारणहार न माता तू ही सुने पुकार
मुझ अज्ञानी मंदमति का तू ही ज्ञानाधार //१//
माता मेरे सब दुःख हरती मेरे उर संगीत तू भरती
बाल्यकाल से करती आई मां तेरी जय जयकार
मुझ अज्ञानी मंदमति का तू ही ज्ञानाधार //२//
वीणा के तार असाध्य हुए जब मंद हुई मेरी मेधा
तब तब तूने मुझे संभाला किया नित्य उपकार
मुझ अज्ञानी मंदमति का तू ही ज्ञानाधार //३//
सदैव रही मैं तव उपासिका बनी सदा मैं तेरी साधक
सुबह करूं मैं तेरा वंदन संध्या हो तेरा सत्कार
मुझ अज्ञानी मंदमति का तू ही ज्ञानाधार //४//
मां शारदे मां सरस्वती शोभा दे तुझको कमलासन
मां शारदे मेरी भूलों का कर तत्काल निवार
मुझ अज्ञानी मंदमति का तू ही ज्ञानाधार //५//
मुझ अज्ञानी मंदमति का तू ही ज्ञानाधार ।।-
पीले रंग से रंगा संसार
आज नव उत्साहित है
प्रकृति बदल रही स्वभाव
बसंत पंचमी आई है।।
ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी
मां शारदे के जन्मदिवस
की पावन घड़ी आई है
आओ मिलकर हम
स्वागत करे ऋतुराज का ।
बसंत उत्सव मनायें सभी
पर्व ये उल्लास का ।।
आप सभी को बसंत पंचमी
के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें-
जिंदगी में ऐसे भी मोड़ आते हैं,
जहां अपनों का साथ नहीं मिलता है...
इस दुनिया में अपनों को अपनों से मतलब नहीं है,
बस उनका फायदा उठाने से मतलब है...
इस दुनिया में बेटा बाप को सीख दे रहा हैं,
तो ऐसे रिश्तों में संस्कार कहां बचेंगें...
मुझे अपनेपन का अहसास वह दिलवा रहे हैं,
जिन्होंने खुद कभी किया नहीं है...
रिश्तों का महत्व वह समझा रहे हैं,
जो खुद रिश्ते नातों को तोड़ कर बैठे हैं...!!-
जिंदगी का सूरज मां,अंधेरी रात का दीपक मां,
मीठी सी सुबह मां,घर मां,परिवार भी मां...
प्यारी सी मुस्कुराहट मां,खामोशी में आहट मां,
पकड़े हाथ जब,तो दूर करे सारी घबराहट मां..!!-
Mother, take me
Under your shelter
So that I can understand
Myself and this rest of world.-
🚩जय मां सरस्वती🚩
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता...
नमस्तस्यै नमस्तस्यैनमस्तस्यै नमो नमः। ...!!
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें🙏🙏-
माँ शारदे बुद्धि दे
सुमति दे सुबुद्धि दे
विचारों में सद्भावना हो
प्रेम धर्म ही साधना हो
सुकर्म करें स्वविकास करें
सुख और शांति का आभास करें
सब मिटे विकार ,आत्मशुद्धि दे
माँ शारदे बुद्धि दे
सुमति दे सुबुद्धि दे ।
— % &-