Ashu Niranjan   (♥Ashu (दिल 💞 की परछाईं))
1.1k Followers · 50 Following

read more
Joined 31 March 2018


read more
Joined 31 March 2018
30 MAR AT 18:04

मैं तुम्हें ऐसे थामना चाहता हूँ,
जैसे चाँदनी थाम लेती है रात को।
जो भी अंधेरा हो, जो भी तन्हाई हो,
तुम्हारे साथ हर लम्हा रोशन हो।
Love u jaan sweetheart 😘
तुम्हारी हँसी का एक झोंका,
मेरे मौसम बदलने को काफी है।
तुम्हारी नजरों की एक हल्की छाँव,
मेरी धूप को सुकून दे जाती है।
Misss uu sooo much baby
मैं तुम्हें ऐसे लिखना चाहता हूँ,
जैसे हवाएँ गाती हैं गीत।
हर लफ्ज़ में हो तेरी खुशबू,
हर लहर में तेरा संगीत।
Aapse bahut pyar krta hun wifey ❤️
जब कभी तुम खुद को अकेला पाओ,
तुम्हें मेरी साँसों की सरगम मिले।
जब भी कोई आँधी तुम्हें छूने आए,
तुम्हें मेरी बाहों की चादर मिले।
Kiss u darling 🙈 🥰
बस इतना ही इश्क़ है तुमसे,
कि हर सुबह तुम्हारा नाम हो।
हर शाम तुम्हारी यादों में,
मेरी मोहब्बत का पैगाम हो।

-


16 MAR AT 21:26

उन्हें देखा, देखता रह गया,
ख़ामोश लब थे, दिल कहता रह गया।

चाहा था कुछ बोलूं, इज़हार करूं,
पर धड़कनों का शोर ही बढ़ता रह गया।

आँखों में उनकी जो जादू सा था,
मैं उसी में उलझा, फंसता रह गया।

सोचा था बढ़कर थाम लूं हाथ उनका,
पर तक़दीर का खेल बस चलता रह गया।

अब हर शाम यादों में डूबा हूं मैं,
उन्हें देखा था, बस देखता रह गया।

-


19 JAN AT 16:37

लौट के आ जा, तुझसे बिछड़ कर जी नहीं पाते,
तेरे बिना हम अपने आंसू भी छुपा नहीं पाते हैं

तेरे साथ जो हंसी थी, अब वो कहीं खो गई,
तेरे बिना ये दुनिया भी अधूरी सी हो गई है

तू रूठा है या किस्मत की सजा है,
तेरे बिना हर खुशी भी बेवजह है।

लौट आ, ये दिल तेरा ही इंतजार करता है,
हर धड़कन तेरा नाम पुकारता है।

जिन लम्हों में तेरे साथ थे,
आज भी उनकी यादें हमें जलाती हैं।

लौट के आ जा, बस यही मिन्नत है,
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी दास्तां है।

-


23 FEB 2024 AT 21:24

बिखरे हुए ख्वाबों की धूल में छुपा हूँ,
तेरे ख्यालों की छांव में जला हूँ...!!

-


23 FEB 2024 AT 21:17

तेरे बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है,
अब तो तू यादों में भी दूर सी लगती है।

-


23 JUL 2022 AT 15:16

बारिश भी अब उसकी यादों की तरह हो गई है "आशु",
कभी भी बरस जाती है...!!

-


5 JUL 2022 AT 9:36

इश्क की शुरुवात एक मुलाकात और कुछ लफ्जों से हुई थी "आशु",
और खत्म इंतजार पर...!!

-


4 JUL 2022 AT 15:02

जिंदगी में एक बात सीख लेनी चाहिए "आशु",
चाहे कोई भी हो जिंदगी के राज नहीं कहने चाहिए...!!

-


23 JUN 2022 AT 12:01

हे मेरे महादेव..मुझसे जलने वालों को सलामत रखना,
उन्हें अभी मेरी कामयाबी देखनी है...!!

-


22 JUN 2022 AT 10:30

मां के कुछ ख़्वाब,
पिता के अरमान हैं मुझसे "आशु",
जिसे मुझे पूरे करने हैं...!!

-


Fetching Ashu Niranjan Quotes