बिछड़ने से पहले मुलाकात होती,
शायद वह मुलाकात आखिरी ना होती।-
मैं वह हूं जो इंसान के हर हालात लिखता हूं।
From Patna - The... read more
कामप्रदा कामदा कामरूपा क्रियारूपा,
करुणा रूपा कल्याण कारिण्यै नमस्तुते ||-
जैसे देश हमारी आन और तिरंगा हमारी शान होनी चाहिए।
जैसे देश हमारी आन और तिरंगा हमारी शान होनी चाहिए।
वैसी ही मातृभूमि हमारी सम्मान और मातृभाषा हमारी अभिमान होनी चाहिए..........
अभिमान होनी चाहिए..........-
अक्सर उनकी इस दुआ से हमें बड़ा डर लगता हैं!
हमें अच्छा बता कर कहते हैं की
तुम्हें हमसे भी अच्छी मिलेंगी...🤪😅-
थोड़ी नादान हैं, हैं थोड़ी समझदार।
थोड़ी देहाती हैं, थोड़ी फिरंगी।
थोड़ी संस्कारी हैं, थोड़ी मनमौजी।
रोज़ नए रूपों से चकित कर जाती हैं।
ऋतुओं की रानी नाम से जानी जाती हैं।-
वो वक्त आज भी तुम पर ही मेहरबान हैं,
पहले तुमसे बातें होती थी, आज तुम्हारी यादें होती हैं।-
Friend : How your Summer Holiday Home Work is going on?
Honest reply :-
Emptiness
When someone really dear one lefts us it creates a void in ourselves which will never be filled by anyone in the whole world.-
वक्त रहते ख़ुद से या किसी से जीने का सलीका सीख लो,
वक्त और हालात ने अगर सीखाया तब दर्द बड़ा होगा।-