आप सभी को नवरात्री कि हार्दिक शुभकामनाये
आपकीं सभीं मनोकामनाये पुरी हो
यहीं माँ दुर्गा से प्रार्थना🙏🙏🙏🙏🙏
जय मातादी🙏🙏🙏🙏🙏
🌷🌹💐🏵🌸-
मा बाप की दवाइयों की पर्ची अक्सर गुम हो जाती हैं।।
पर कुछ लोग वसीयत के कागज बहुत अच्छी तरह संभाल के रखते है।।-
उसे पता नहीं पिता का प्यार क्या होता है,
उसे पता नहीं मां का दुलार क्या होता है,
पालने में चांद उतरा ,सारा जहां मेरा हुआ,
गोद में उसको उठाता, फूल जैसा मेरा हुआ.....-
मुझे खुशिया देके वो तकलिफ़ झेलते रहे,,
खुद को गिरवी रख के मेरे सपने पुरे करते रहे,,
और मुझे आहट भि ना हुई ....-
मै थी एक अंकुरित बीज
आपने मुझे संचित किया
दिया रौशनी ज्ञान का
मन मस्तिष्क को विस्तृत किया
मै थी एक कुम्हलाई पौधा
मुझको फिर जीवन्त किया
दिया दिशाओं का लक्ष्य मुझे
बाधाओं से उन्मुक्त किया
बढ़ने दिया मेरी शाखाओं को
मेरा सही उद्धार किया
Happy birthday ma'am😊🎂🎂🎂-
उस के सामने हर दुख छोटा लगता है,
उस की गोदी में जन्नत दिखती है,
मां,तेरे आगे हर बात फिकी लगती है।-
बहुत कर ली तुमने हमारी फिक्र
अब हमें भी फिक्र करने दो ना
बचपन से हमारी सेवा की तुमने
अब हमें भी सेवा करने दो ना
बहुत लड़ लिया तुमने हमारे लिए
अब हमें भी ढाल बनने दो ना
कब तक उठाओगी हमारा भार
अब हमें भी श्रवण बनने दो ना
अब हमें भी फिक्र करने दो ना-
दुनिया में क़दम रखने से पहले मां के पैकरमे,
रब ने मेरे लिए दिल - ए - मो'तबर भेज दिया।
-
हर बात को भूल जाना पर
मां बाप को कभी मत भूलना
किस कदर मां की ममता ने
सम्भाल है तुम को ,किस
तरह प्यार से बाप ने पाला तुम को
तुमने गुस्से में बहुत कुछ बोला होगा मां को
पर शाम को उसी मां ने प्यार से खाना खिलाया तुमको
तुम्हारी हर बात मानी मा बाप ने ,
तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हारी
सादी भी करवा दी ,उसके बदले में
तुमने उनको कुछ न दिया,
बीवी के आते ही चलने
लगी नफरत की हवा,
तुमको बर्बद कर देगी ये
नफ़रत की हवा,
बूढे मां बाप को घर से
निकाला तुमने ,कर लिया न
अपनी तकदीर को काला तुमने,
जब मां बाप खुश नहीं हैं तो
लाख कमा लो पानी है पैसा,
ये जो आज तुम कर रहे हो
तुम्हारे बच्चे भी यही करेंगे तुम्हारे साथ।
-