QUOTES ON #महिलाओं

#महिलाओं quotes

Trending | Latest

उसे ग़ुरूर है अपनी मर्दानगी पर औरत पर हाथ उठाता है
औरत जो कमज़ोर दिखाकर वो खुद को मर्द बुलाता है

-


8 MAR 2021 AT 21:06

हर रोज होता महिलाओं पर अत्याचार,
फिर ये कैसा "महिला दिवस" का त्यौहार।

-


7 FEB 2020 AT 22:53

हर कोई महिलाओं की स्वतंत्रता से प्यार करता है,
परन्तु जब तक कि उनके अहंकार को खतरा नहीं है।।

-


6 DEC 2019 AT 11:13

झलक पड़े फिर आँसू
दुःख और गुस्से के नहीं,
आज कुछ
तसल्ली और ख़ुशी के,

-


15 AUG 2020 AT 21:02

जब देश के प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में सेनेटरी पैड और मेंस्ट्रुएशन का खुले आम ज़िक्र किया, मेरे दिल से उनके लिए तारीफ़ निकल रहा है और उम्मीद है कि मेंस्ट्रुएशन का ये टैबू भारतीय समाज से धीरे-धीरे निकल जाएगा."

-


11 MAR 2021 AT 12:33

महिलाओ को शिक्षा की
जरूरत है व्रत की नहीं l
क्योंकि रिश्ता तय करते समय
डिग्रियां पूछी जाती है व्रत नहीं l

-


19 SEP 2020 AT 17:13

जिस देश में नारियों को मां का दर्जा देकर वर्ष में दो बार नवरात्रि पर्व मनाया जाता हो उस देश में क्या मातृशक्तियों ( बेटियों ) से सुलूक का यही तरीक़ा हैं ... ? ऐसा एक - एक क़दम बड़े जनरोष की ओर ले जा रहा हैं...

-


19 APR 2020 AT 8:42

कोई बालकनी में खडा़ है
कोई टीव्ही वाले कम़रे में पडा़ है
कोई अपनी मोबाईल में व्य़स्त है
थोडी़ थोडी़ देर में हरकोई
अपनी जगह बदल रहा है
लेकिन....
एक शख्स् है जिसकी जगह नही ब़दली है
वो रसोई सें बार बार आवाज दे रहा है !
क्या बनाना है,
मीठा या तिख़ा,
शायद आज उसीकी
वजहा से लाँकड़ाउन सफल हो रहा है!

-


20 APR 2021 AT 21:09

ऐसे पुरुष जो अपना समय
महिलाओं से
दुश्मनी रखने में निवेश करते हैं ये लोग
किन्नरों से भी गए गुजरे होते हैं।
क्योंकि
किन्नर समाज महिलाओं से
दुर्व्यवहार नही करते
केवल पुरुषों के आगे ताली बजाते हैं।

-



उन #महिलाओं को भी #करवाचौथ की हार्दिक बधाई
जिनका #चाँद सरहद पर खड़ा होकर दूसरी #महिलाओं के #चाँद की हिफाजत कर रहा है।

-