वेलेंटाइन डे पर सब एक दूसरे को तोहफे देते हैं, पर जो सच्चा प्यार करते हैं उनके लिए ना कोई दिन होते हैं और ना ही कोई तोहफे,
तो अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करे और कोई आपसे पूछे की आपको क्या चाहिए, तो आपका जवाब होना चाहिए:
मुझे आपका हंसता हुआ चेहरा चाहिए,
ये गुलाब उलाब बेकार के हैं, मुझे तो मेरे चांद पर सितारों का पहरा चाहिए,
आप हंसते रहो, खुश रहो, आबाद रहो, जहां भी रहो मेरे साथ रहो,
मुझे रौशन आपकी हर रात, हर सुबह, हर दोपहर चाहिए,
मैंने कहीं सुना था की वक्त से कीमती कोई तोहफा नहीं होता,
तो फिर जान आपकी इस जान को आपके साथ मोहब्बत का हर एक पल गहरा चाहिए💞
-
14 वर्षों के वनवास के बाद तो राम अयोध्या आए थे,
पर वर्षों की तपस्या के बाद मंदिर में राम विराजे हैं,
कौशल्या के नंदन का करते हम वंदन,
मंदिर आज सजाएंगे,
हर्षों और उल्लासों के साथ दिवाली फिर से मनाएंगे।
राम आए हैं, आए हैं।। राम आए हैं, आए हैं।। राम
आए हैं, आए हैं, राम आए हैं।।
सूर्य सा तेज है जिनका, धीर वीर गंभीर है जो,
रग रग में बसे हैं जो, करते हम उनको प्रणाम🙏-
कभी कभी ज्यादा लगाव ही अनबन का आचरण बन जाए, क्या पता प्यार ही बिछड़न का कारण बन जाए🫥
-
It is not necessary that someone's malediction can destroy you, someone's patience can also ruin you...
-
The path was open till the soul, sir! you returned from the body itself...
-
Dil ke panno par, lafzon ki meharbani mili,
Par lagta hai darr, kahin ye khwaab to nahin?
-
Beautiful is that what we believe in thinking and allow the same in making.
-
I will chase you till the dusk fall,
I will chase you till the stars shine,
I will chase you till my heart beats,
I will chase you till the moon glow,
I will be there always,
May be not in presence but in memory,
So don't be worry I'll chase you in my memories only...
From all the hope to all the desire,
"U and me" we set on fire...
-
Hiding behind a window, looking at the cloud,
But I'm not even extending it with my arms,
Eyes are watching But the mind is not understanding,
You have touched my eyes, now touch my body too,
So soak the raindrops once and fill this emptiness again..
-