तू सामने है तो सब कुछ है, वरना ये चमन वीराना है
दिल लूटनेवाले जादूगर, अब मैंने तुझे पहचाना है-
तुम्हारी बकबक की
डुगडुगी बहुत सुनी
मगज चढ़ा, तू मदारी
रह रह सारी रात सुनी
कलेजा मुँह को आया
धुगधुगी बहुत सुनी-
सडक पर बंदरिया नचवाते उन बूढे हाथों को
पेट की भूख नचवाती थी अपने इशारों पर
बंदरिया गले पर डोर
और वह मुफलिसी की बेडियां बांधकर
बनते थे खुद लोगों की हंसी की वजह
किस्मत ने अलग ही धून पर नचाया उन्हें
कुछ आए समाज की भलाई के ठेकेदार,
छीनकर ले गए उसके मुंह का निवाला
उसके पेट पर लात और
उस बंदरिया पर आजादी की दुआ का हाथ रखकर
बंदरिया का पता नहीं, पर
बूढा अपना सडक पर मर गया...
दिल में यही कसक रखकर कि
एक गूंगी जान के खुली सांसो के लिए
उसकी सांसे छीन ली गई थी।
जानवर जिलाता हैं इंसान को,
और इंसान ही इंसान को....
जाने दो, समझदार हो... समझ सकते हो!!
-
आप समाज के जमूरे है या फिर उसके मदारी
इस बात की आजमाइश आपके पैदा होने की दशा से नही
वरन आपके जीने की दिशा से होगी-
हर किसी को मुझसे बस खुशियां हि चाहिए
गम बांटने वाला इस जहां में मेरा कोई नहीं
यार इनसान हु में आखिर कोई मदारी नही-
मैं हूँ तमाशा और जिंदगी मदारी है
रोज नए खेल की होती तैयारी है।-
डमरू मेरा, नाचना तेरा अपनी ज़िन्दगी है,
तू ही ख़ुदा मेरा और तू ही मेरी बंदगी है-