Our task is not to seek for love, but merely to seek and find all the barriers within yourself that you have built against it. - Rumi
-
जो बात कहने में भी डर लगता है उसे लेखक लिखता है, और जो कोई नहीं समझ सकता उसे पाठक जीता है।
#मदारी जमूरे का मेल-
बचपना गवा दिया डिग्रियों की चाह ने
जवानी गवा दी नौकरी की राह में
बहुत महंगी कीमत है साहब
बचा-कुचा सब लगा रहे हैं
रोजी रोटी की टाह मैं
-
मन की गठरी छोड़ दे राही
रस्ता तेरा कट जायेगा
धीरे धीरे चलते चलते
सपना ये सच हो जायेगा।
मिलते बिछड़ते राहगीरों से
तू भी मकाम पायेगा
मन की गठरी छोड़ दे राही
रस्ता तेरा कट जायेगा-
सच झूठ जानने की किसको पड़ी है
जब फॉरवर्ड से आगे कोई मुकाम नहीं है
कोरे (अंध) भरोसे पर चल रही है चर्चाएं
ज्ञान का कोई नामो- निशान नहीं हैं।
कदम कदम पर खड़े हैं
ज्ञान बांटने वाले
फेसबुक वॉट्सएप पर ही मिल गई डिग्रियां
जानने वालों का एहतराम नहीं है ।
सब अंधेरे नगरी और चौपट राजा की कहावत है
यहां गुरु ज्ञानी का कोई स्थान नहीं है।
बंद कर दो जला डालो
अब यहां इनका कोई काम नहीं है ।
-
कि बंद कर, दो जला दो
अब इनका कोई काम नहीं हैं
भक्ति के इस दौर में
ज्ञान का कोई इल्हाम नहीं हैं।
-मदारी
-
फुग्गे जैसा तुम्हारा गुस्सा
सुई की नोंक सा मैं प्रिय
चुभन और आंनद सा मेल प्रिय
मुश्किल नहीं है ये खेल प्रिय-