QUOTES ON #मजहब

#मजहब quotes

Trending | Latest
1 MAR 2020 AT 14:59

हिन्दू और मुसलमान के नाम पे
इंसानियत जाने क्यूं बांटी जा रही है
मजहब कौम के नाम पे
मंदिर-मस्जिदें क्यूं जलाई जा रही है..

CAA और NRC के नाम पे
दो मजहबों की बीच दरार क्यूं डाली जा रही है
जनता के लिए किसी ने
ना पत्थर खाया, न किसी ने गोलियां खाईं
फ़िर सहानुभूति के नाम पे
लोगों को भड़काने की साज़िशें क्यूं रची जा रही है..

-


5 FEB 2018 AT 2:10

मेरे मज़हब को जब चाहो, तुम आकर नंगा कर देना ।
थोड़ा और वोट चाहिए हो तो फिर एक दंगा कर देना ।

-


13 SEP 2019 AT 19:11

वो बेवफा नहीं, तो कैसे कहे बेवफा है, वो
खेल_ए_मजहब का हैं जो जुदा है, वो

प्यार_ए_गुनाह लगता हैं इस ज़माने को
हम हिन्दू, वो मुस्लिम, इसलिए खफ़ा हैं जमाना🖊️🖊️

-


20 DEC 2020 AT 13:40

मुफ़्लिस के बदन को भी है चादर की ज़रूरत
अब खुल के मज़ारों पे ये एलान किया जाए

-


2 JAN 2018 AT 21:00

सियासत की घंटी बजी,
अपने मुल्क में मैं पहचान खो गया ।
कल तक तो दोस्त था मैं,
आज मैं फिर एक 'मुसलमान' हो गया ।

-


23 MAR 2019 AT 9:36

कुछ अपने हैं बहुत पराए भी हैं,
कुछ सपने हैं बहुत बताए भी हैं।
बस इतना हासिल हुआ मजहब में,
कुछ दफने हैं बहुत चिताएँ भी हैं।।
-ए.के.शुक्ला(अपना है!)

-


15 JAN 2018 AT 8:30

कोई बोलता है, तुम हिन्दू बन जाओ।
कोई बोलता है, मुसलमान बन जाओ।
कुछ ऐसा कर जाओ इस जिंदगी में कि,
हर मज़हब की तुम "पहचान" बन जाओ।

-


18 APR 2020 AT 18:26

आज चाँद से इजाजत मांगी है और तुम्हें बुलाया है,
इंसानो की जमीं पर मज़हब की दीवारें बहुत है..

-


14 SEP 2019 AT 1:12

वतन की नीँव सीँची है और इस वतन को चमन बनाया है,
गालिब नें उर्दू को उर्दू और दिनकर नें हिंदी को हिंदी बनाया है।
मजहबी झगड़ों की बुनियादें तो एकदम खोखली हैं,
वतन को वतन उर्दू नें भी बनाया है और हिंदी नें भी बनाया है।।
-ए.के.शुक्ला(अपना है!)

-


13 OCT 2020 AT 9:28

नफरत की हवाएं आज तेज हैं
तिरंगे से क्यों सबको परहेज हैं

समेटकर रख दो तुम इन धर्म के झंडों को
क्यों नहीं समझते राजनीति के हथकंडों को

मोहब्बत मरी नहीं उसे ढूंढो जिंदा हैं
हुकूमत का उसपर डाला हुआ फंदा हैं

तुम्हें अँधेरी गुफा में बैठा रखा हैं
नाम उसका मेरा मजहब रखा हैं

तुम्हारी सोचने की रोशनी छीन ली हैं
कल दंगों में तुमने अपनो की ही जान ली हैं

क्या हासिल हुआ उस मौत के मंजर में
तेरे जैसा ही खून लगा था तेरे खंजर में

क्यों अपने खून से सींचते हो हुकूमत को
हो एकजुट बदल डालो देश की सूरत को

-