....
-
Hemu Bhardwaj
(हेमू भारद्वाज)
2.2k Followers · 14 Following
मेरे अल्फाज़ ही पहचान हैं मेरी..
प्रोत्साहित करने के लिये .. शुक्रिया
प्रोत्साहित करने के लिये .. शुक्रिया
Joined 28 February 2019
28 JUN 2021 AT 12:40
I love being at home in my one spece,
Comfortable, not surrounded by people.
-
6 AUG 2020 AT 17:05
तुम थे सफर में
तो हर शय हसीन थी
अब रोशनी से नहाएं शहर
भी वीरानी का घरोंदा है-
5 AUG 2020 AT 19:24
Your Simplicity
is your Beauty,
otherwise everyone
has apps
in their smart phone.-
3 AUG 2020 AT 17:58
मेरे इश्क़ की पाकीज़गी तुम्हारी हदों से बाहर हैं ,
मेरे इब्तिदा-ए-इश्क़ भी तुम , मेरे इंतिहा-ए-इश्क़ भी तुम ¡-
28 MAY 2020 AT 10:33
मैं बहारी अंतरिक्ष की ओर उड़ू
गुलाबी सपनें में खो जाऊं
तुम्हारी मुस्कुराती आँखे चमके ऐसे
आसमां से टूटता तारा हो जैसे
मेरे ख़्वाब खुश होते ऐसे
चमकते तारों जैसे
अंधेरी खाई में गिरे रहे जबकि
चलने में सुस्त हैं अब भी
प्रकाशवर्ष की दूरी पार करे कैसे
आकाशगंगा में तुमसे मिले कैसे ?
-