QUOTES ON #मजबूर

#मजबूर quotes

Trending | Latest
23 JUN 2017 AT 21:04

थोड़ा कम थका ऐ ज़िंदगी
मजबूर हूँ, मजदूर नहीं!

-


11 MAY 2020 AT 22:57

सहूलियतों की कमी में भी खुश है कोई
और समृद्ध को बहानो से ही फुर्सत नहीं ।

-


21 MAY 2020 AT 15:35

दौलत की चमक ये तेरी बीनाई न लूटे
गुज़रे जो मुद्दई कोई तो दरगुज़र न हो।

-


20 MAY 2020 AT 23:55

देश जिसके हाथ सँवरता है,
वही मजबूर मरता फिरता है।
मेरा भारत पल-पल मरता है।
मेरा भारत पल-पल मरता है।

मेरा सपनों में खो जाना
मखमल बिस्तर में सो जाना
मुझे आज बहुत अखरता है।
मेरा भारत पल-पल मरता है।

मेरा खा लेना बढि़या खाना
उनका भूखे ही सो जाना
गले ग्रास नहीं उतरता है।
मेरा भारत पल-पल मरता है।

उनका सड़कों पर पड़ जाना
लावारिस लाशें बढ़ जाना
बैचेनी दिल में भरता है।
मेरा भारत पल-पल मरता है।

-


20 MAY 2020 AT 6:41

अपने घर में लेटे-लेटे तुम 'हिन्दू-मुस्लिम' रो लेना!
मर जाने दो मज़दूर सड़क पे उनसे तुमको क्या लेना?

-


21 NOV 2019 AT 17:15

इतने तो मजबूर नहीं तुम मगर
जो रहते हो इतने गुमसुम मगर

ज़िन्दगी बहुत सुरीली है प्यारे
कभी दिल से सुनो ये धुन अगर

एक सुकून मिलेगा तुम्हें हमेशा
पलकों की ख़ुशियाँ चुन अगर

तरक्की बस कदम चूमेगी तुम्हारे
देखो कभी ख़्वाबों को बुन अगर

सच कहते हैं सब लोग "आरिफ़"
मिलकर चलते हैं मैं और तुम अगर

"कोरा काग़ज़" भी भर जाएगा अब
चलो कलम की आवाज़ सुन अगर

-


22 OCT 2017 AT 23:23

कुछ लोग अपने पास बुलाकर फिर दूर कर देते है।
न चाहते हुए भी मुझे लिखने को मजबूर कर देते है।

-



मजबूर तेरे दर्द में

-


12 JUN 2019 AT 13:53

जब तुमने जाने का फैसला कर लिया था
तब हमने तुम्हे रोकने की एक बार भी
कोशिश ना की।।।
हमे मालूम था तुम कितने मजबूर हो
मगर मगरूर नही हो ।।।
तुम्हारा मासूम सा चेहरा जाते हुए
अपने दर्द की दास्ताँ बयान कर गया
जैसे चेहरे पे दर्द उतर गया
इसलिए हमने कोशिश ना की।।।

-


2 JUN 2017 AT 17:34

मजबूर थे वो,
बेवफा न कहो।

-