QUOTES ON #भूषण

#भूषण quotes

Trending | Latest
19 FEB 2020 AT 13:00

दावा द्रुम दंड पर, चीता मृगझुंड पर,
भूषन वितुंड पर, जैसे मृगराज हैं।

तेज तम अंस पर, कान्ह जिमि कंस पर,
त्यौं मलिच्छ बंस पर, सेर शिवराज हैं॥

-


1 FEB 2021 AT 16:32

-


20 JAN 2019 AT 5:25

बनो न बगुला भगत जीवन में , हो जटायु सा जीवन ,

गुण ग्राहकता का भाव रहे , अनुशासन जीवन का भूषण हो ।

बनो न भस्मासुर जीवन में , हो शिव - शिवम् सा जीवन ,

नित परोपकार का भाव रहे , परमार्थ जीवन का आभूषण हो ।
# प्रमोद के प्रभाकर भारतीय

-


19 FEB 2020 AT 15:11

Caption को पढ़ें
सीख लें शिवाजी महाराज से!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

-


6 APR 2021 AT 20:41

मन करता है कवि बन जाऊ ,
देश बदलने को ठन जाउ ।
देश क्रांति में बदले ,
अब दिनकर भूषण मैं बन जाऊ ।।


(पूरी कविता नीचे कैप्शन में पढ़े)
👇👇👇👇👇👇👇

-


11 DEC 2019 AT 17:26

बहुत हुआ अब ,,
कब तक 'तेरी राह देखु,,
कब तक तेरा इंतजार करू,,
बहुत हुआ अब ,,
अब तुझे भूला दु,,
प्रेम की राह अब छोड दु,,
बहुत हुआ अब.....

-


11 JAN 2020 AT 14:57

'तेरी मेरी राहे अलग है।
लेकिन मंजिल एक है।।
'तेरी मेरी राहे अलग है।
लेकिन किसमत एक है।।
'तेरी मेरी राहे अलग है।
लेकिन कठिनाया एक है।।
'तेरी मेरी राहे अलग है।
लेकिन खुशी एक ही है।।

-


13 SEP 2020 AT 16:47

💘इंतेहा💘
अब क्या हो गया,
किस बात से नराज हो तुम।
मुझे सदियां हो गई,
तुम्हें मनाते हुए।
आज स्मेट लो अपनी, कहानी तुम। हां समेट लो अपनी, कहानी तुम.........✍️

-


19 AUG 2019 AT 14:49

अगर ऐसा नही होता....
ये सारा जहाँ मेरा होता,
ये मौसम, ये आसमान मेरा होता।
सितारो का जहाँन होता,

अगर ऐसा नही होता....
सुकून हर जगा होता,
ये दिल तुटा न होता,
ये पुरा जहाँ मेरा होता...

अगर ऐसा नही होता....
मुसकुराता हुआ ये समा होता।
ख्वाब मेरा पुरा होता,

अगर ऐसा नही होता....

-


25 FEB 2021 AT 9:12

हम तो कुशल है,तुम सकुशल रहो।
हम तो भूषण हैं,तुम आभूषण रहो!

-