Jealousy in life hollows the body and mind from within and such a person is like a dead person while being alive.
-
What will happen if I wish? The moon is far away.
Today I will smile just by looking at your moonlight.-
अक्सर लिखा करता हूं जज्बात मैं अपने,
थोड़ा सुकून आ जाता है, खुद से बात करके।
यारों यह दिल का दर्द है, थोड़ा दर्द कम हो जाता है, आपसे बया करके।।-
बहुत मुश्किल है सफर में दोस्त मिलना,
मिल जाती है सफर में हर महफिल ।
हर महफिल की अपनी ही एक दास्तां,
दोस्तो, कोई हसता रहा कोई रोता रहा,
यहां मुकम्मल ना हुआ जहाँ किसी का ।।
यहां मुकम्मल ना............🙏🙏🌹🌹
-
बुझ गए वो दिए,
जो इश्क में जलाए थे तेरे।
आज भी कुछ दिए जल रहे हैं,
मेरे आंसुओं के सहारे।
मेरा इश्क बे कसूर था,
जो उम्र भर जीता रहा आंसुओं के सहारे।
-
हक मलाल न हो, खुदा तेरी बंदगी का।
पयाला सबर का ले आया, मझार में तेरी।
तू पीर है इलाही, मैं तेरे दर का भिखारी।
खेर इश्क की देकर, भर दे झोली मेरी।।-
हाथ कटोरा चला फकीरा,घूमे बीच बाजार।
देख कटोरा डाल रहा है,कुछ सिक्कों का भार।।
खाली देखे जगत कटोरा,कोई न देखे भार।
जब तक रमज समझ न आवे,फीका लागे सार।।-
झूठी तसल्ली से बहलाया ना करो अपने दिल को।
हंसते चेहरों के पीछे दर्द छुपा होता है अक्सर।।
तुम खुद ही देख लो कितने मुखोटे लगाते हो हर रोज तुम।
फिर भी हंसते हो सबके सामने अपना दर्द छुपा कर।।-
खोटी खोटी सब कहे माया खोटी काहे।
क्या साधु क्या संत हो माया मन को भावे।
बिन माया के पल ना गुजरे काहे निंदक पावे।
कथा कहानी सुनते सुनते जीवन पाप कमावे।
माया की निंदा ना कर तू जो हरदम साथ निभावे।
माया काया मिलन प्यारा हर युग में यह भावे।
-
मुबारक हो त्यौहार दिवाली का दोस्तों।
जगा दो दीयों को दिलों में अपने दोस्तों।
थोड़ी सी जगह रखना दिलों में अपने दोस्तों।
जो बिछड़े जमाने में, उन्हें पनहा देना दोस्तों।
ना शिकवा ना शिकायत दिल में तुम रखना।
आज मुबारक हो त्यौहार दिवाली का दोस्तों।
जगा दो दीयों को दिलों में अपने दोस्तों।।
-