💕💕भुलापा किसी पर इतना हावी कैसे हो जाता है
दाल की जगह कुकर में सिर्फ पानी ही पक जाता है💕
😂😂😂😂-
भुलापा किसी पर इतना भी हावी हो जाता है
खुद की चाबी से किसी और के activa पर घर तक आ जाता है।-
सारे उलझे सवालों का हम जवाब सजाए बैठे हैं
सहर, दोपहर और रातों का हिसाब सजाए बैठे हैं
भूलने से भी भूल नहीं सकती मेरी आँखें तुमको
हम अपनी आँखों में तुम्हारा ख़्वाब सजाए बैठे हैं-
//तलाश//
सुकून की तलाश में हूं,
जीने की फिराक में हूं!!
खोया है बहुत कुछ, अब
सब पाने की तलाश में हूं!!
थक चुकी हूं मैं खुद से, अब
सब भूलने की फिराक में हूं!!
-Bharti Gupta ✍️-
खेलकर मेरे जज्बातों से वो मुझसे दूर हो गया
दिल सह ना सका और लिखने पर मजबूर हो गया
बिकने लगे जज़्बात मेरे चंद पैसे में
लिखते हम रहे और वो धीरे-धीरे मशहूर हो गया।
-
अजनबी होते हैं कुछ जो फ़रिश्ते बन जाते हैं
जिनसे कभी न भूलने वाले रिश्ते बन जाते हैं-
उसके जाने के बाद, मसला मिलने का नहीं था ,
मसला तो उसको भूलने का था,
जो मेरे लिए नामुमकिन था ,-
दाल मे कुछ काला है dear😎😎
किसी के इश्क का हाे गया है तुमकाे fever👁👁-
धीरे धीरे मुझको ओ भूलने लगे
रब्बा भूलने लगे।
न मिलने के बहाने अब करने लगे
रब्बा करने लगे।
मेरी चेहरे के बिन न होता सबेरा।
सुने बिन आवाज़ न होता काम पूरा।
शब्द मेरे तुम्हें अब चुभने लगे
रब्बा चुभने लगे
धीरे धीरे मुझको ओ भूलने लगे
रब्बा..........
जिसे ओ कहते थे चाँद का टुकड़ा
फूलों से लगता था मेरा उन्हें मुखड़ा
जुल्फें मेरी उन्हें डसने लगे
रब्बा डसने लगे
धीरे धीरे मुझको ओ भूलने लगे
रब्बा भूलने लगे
-