Bee♥️ing   (Been A Mystic)
4.3k Followers · 2.2k Following

read more
Joined 28 May 2018


read more
Joined 28 May 2018
8 HOURS AGO

दर ओ दीवार चमकने लगे हैं
कोई खनक टांग दी है किसी ने

-


23 JUL AT 21:51

यूं ही दफ़'अतन मेरा मुस्कुरा देना ..
इश्क तेरे चेहरे पर ज़ाहिर सा हो रहा था ।

-


22 JUL AT 10:18

इतिहास गवाह है ,
प्रेम से उसे वंचित रखा गया
जो मात्र और मात्र
प्रेम की मात्रा से बना हुआ था।

अस्तित्व के गणित में
कोई गलती नहीं होती,
फिर भी... खैर... जाने दो।

ये ‘जाने देना’ भी,
शायद प्रेम का ही कोई
गहरा अध्याय होता है।
जहाँ पाना ज़रूरी नहीं होता,
बस होना — काफी होता है।
Bee♥️ing

-


21 JUL AT 17:18

क्या भूलूं क्या याद करूं ..
बहुत प्यारा सुंदर
विषय है ये मेरे लिए।
लेकिन ..

जब कुछ भूली ही नहीं
तो याद किसे करूं ..
Over to caption ♥️

-


20 JUL AT 14:24

उसको कुर्बत है तो फासलों में सिमटा क्यों है
दरमियां ये ..... लफ़्ज़ों का वाक़ि'आ क्यों है

-


19 JUL AT 23:23

तब .. मान लो कि
ज़िंदगी को तुमसे
बेहद प्रेम हो गया है। ♥️

-


19 JUL AT 9:14

वक्त बेवक्त दुआएं दस्तक देती है दिल पर
खुदा बस नियत देखता है, नाम नहीं। ♥️

-


18 JUL AT 10:49

हम रिंद का मिजाज़-ओ-हाल न पूछ, ए ज़ाहिद,
जहाँ खुदा न हो — वहाँ भी हम खुदा देख लेते हैं।

-


16 JUL AT 20:19

ख़ामोशी ओढ़ ली उस ने जब से,
लफ़्ज़ लफ़्ज़ ढूंढता फिरे उसे।

वो जो कभी मेरी तर्ज़ का सूरज था,
अब अँधेरों में ही जलता फिरे मुझ से।

-


15 JUL AT 22:33

रेत पर छपी कुछ कहानियाँ
फूल बन कर बस जाती हैं दिल में ..

उन के लिए मोहब्बत भरी
एक नज़र ही काफी है

कुछ एहसास
शब्दों के मोहताज
नही होते।

-


Fetching Bee♥️ing Quotes