Bee♥️ing   (Been A Mystic)
4.3k Followers · 2.1k Following

read more
Joined 28 May 2018


read more
Joined 28 May 2018
4 HOURS AGO

जल्वा-नुमाई पे तेरे , लफ्ज़ लाऊं कहां से
गिरवी पड़ा है मेरा पैकर तेरे मकान में।

-


14 SEP AT 10:14

दुनिया इक है आंखों में मेरी
समंदर का सैलाब है आंखों में तेरी

-


13 SEP AT 9:57

हवा-ए-गुल-ओ-गुलशन बिखेर ही देगी ख़ुशबू
किरदार से तिरे आए तो महका सा कुछ लगे।

-


12 SEP AT 9:05

1. परदा नहीं जब कोई खुदा से
बंदों से परदा करना क्या
🔥🔥❤️❤️🔥🔥😊

2. Bee❤️ing on fire

-


10 SEP AT 18:53

विद्रोही विक्षिप्तता में
कुछ जादू सा हो जाता है मुझ में
जैसे कि ये :))

-


7 SEP AT 17:05

ज़ेर-ओ-ज़बर है तेरे , हालात -ए-ज़िंदगी
कमाल है, बातें फिर भी तेरी पैग़म्बरो जैसी।

-


5 SEP AT 22:02

मरमरी से तुम्हारे हाथ में
सुख़न है, सुकून है, जादूगरी है कोई,

टूटे हुए दिल को भी थाम ले जो,
तो उस छुअन में खुदा की निशानी है कोई।

-


4 SEP AT 22:29

ख़ैरियत-ए-शब की नसीहत न कर मुझे,
हम तो जलकर भी कोई सदा नहीं देते।

-


3 SEP AT 10:25

तुम मुझे नींद दो 💤
मैं तुम्हे आज़ादी दूंगी।

-


2 SEP AT 9:13

....

-


Fetching Bee♥️ing Quotes