वो लड़के जो खो देते है अपने पिता को छोटी सी उम्र में,
वो होते हैं दुनिया के सबसे फिक्रमंद बेटे,
वो होते हैं सबसे प्यारे महबूब और बनते हैं दुनिया के
सबसे जिम्मेदार बाप।
वो किसी भी लिहाज से कमजोर नहीं होते, बल्कि
उनके पास होते हैं दुनिया के सबसे मजबूत काँधे
जो दूसरों की ताकत बनते हैं।
-
उड़ने दो परिंदो को,
अभी शोख हवा मै,
फिर लौट के,
बचपन के जमाने नहीं आते।
(मेरा भांजा)-
ऐ चंदा मामा सम्हल जा
भांजो ने चढ़ाई कर दी है
कब्जाएंगे अब जमीन तेरी
सो मामी नाराज हो गई है-
हाथ में जब प्यारा भांजा हैं तो याद दुनिया को कहाँ करना,
हाथ ही प्यारे मामाजी का हैं तो दुनिया का डर क्या करना।-
जन्मदिन भांजे मुबारक जिये लाखों साल तू
तुझको मेरी उम्र लागे खुश रहे हर हाल तू
तेरी आंखें मानो तारे चाँद सा तेरा रूप है
तेरे चेहरे पे खिली जूं बाद बारिश धूप है
तू हंसे तो सुबह जागे कर देता है कमाल तू
तेरे दम से बहना मेरी फूली भी न समाती है
तुझको इनु तुझको ललकी बेटा कहके बुलाती है
रूठ कर तू जब भी भागे कर देता है बेहाल तू
तुझको जीवन भर मिले भांजे सफ़लता हर कदम
तेरी मेहनत काम आए तोड़े दुनिया के भरम
जोड़े सबसे नेह के धागे कर दे भांजे धमाल तू
© सचिन गोयल
सोनीपत हरियाणा-
में Quote लिख रहा था आज।मेरा भांजा मेरे साथ बैठकर दिख रहा था। उसने मुजे पूछा, "मामा इसमें कुछ आवाज तो नही आती? " मेने कहा , भांजे ये जो लिखना होता है उसमें आवाज नही आती।फिर भी उनकी आवाज दुनिया मे सबसे बड़ी होती है।
-
किस दुनिया मे गया तू,
कहाँ से कहाँ पहुँच गया तू
सूनी हो गई माँ की कोख
बिचारा बनकर, बैठ गया वो बाप
अकेला ही रह गया वो भाई
सब रिस्तो को जोड़ने वाली
पागल बन गई वो भाभी
"माँ चाचू कब आएँगे" कहने वाला
नही भुला पाया वो भांजा
कैसी होगी तेरी दुनियॉ की
किसकी परछाई बन गया तू
आँशु भी रस्ता नही ढूँढते अब
दरवाज़े भी नही सोते अब
तेरा रास्ता देखना छोड़ दू कैसे
की कैसे औऱ कहाँ छिप गया तू।-
ओह तेरी की भांजे बेटे धारे,
आँगलियाँ गेल्याँ बंदूक के इशारे,
ला क चश्मा बाह क पंठे छोरे,
हिला दिये तन्ने देखअनिये सारे,-
मेरा नन्हा सा प्यारा सा भगिना है तू
कितनी मीठी नीन्द में सोया है तू
नीन्द से अब तू जग
देख सुन्दर ये जग
तेरा मामा है आया,
तुझे घुमाने को अब।।
लेकर आया हूँ तेरे लिए ,
एक सुन्दर सा वस्त्र ।
खिलौना भी लाया हूँ बड़ा मस्त।।
👇👇👇👇👇👇👇
💓 मेरा प्यार सा भांजा💓
-
आज जिनके लिए ये दिन खास है
उनका शुभ नाम "अयांश" है,
जो सबसे बडे शैतान है,
वही तो सब की जान है,
उम्र इनकी एक साल है
लेकिन शैतानी से करते सबका बुरा हाल है
आते छोटे क़दमों की जो चाल है
करते सबका दिल खुश बार बार है..-