Shweta Singh yadav ✍   (Shweta shivraj)
1.6k Followers · 63 Following

read more
Joined 22 May 2018


read more
Joined 22 May 2018
30 JAN AT 22:31

प्यारी लड़कियों
दुनिया तुम्हे दायरे सिखायेगी
लेकिन तुम सीखना दहलीज पार करना.... क्युकी दहलीज के उस पार ही मिलेगा गोल रोटी से परे इस गोल दुनिया को जानने का मौका
संघर्ष और हार का अनुभव.... हिम्मत और जीत की खुशी
अपनी पीढ़ी को सुनाने के लिए अनगिनत कहानियां
और सबसे जरूरी...तुम्हे दहलीज के उस पार मिलोगी "तुम"

-


24 DEC 2024 AT 10:10

सुनो साहिब....
तुम मुझे मेरे शौक याद दिलाते हो,
खुद के लिए जीना सिखाते हो,
अब इसे मोहब्बत ना कहूँ तो और क्या कहूँ....

-


2 SEP 2024 AT 20:56

और कितने इम्तेहान बाकी है तेरे ए जिन्दगी...
हम तुझे जीना चाहते है और तू गुजरती जा रही है!

-


5 JUN 2024 AT 1:31

विस्मृत सी हो चुकी यादों ने
धूल जमी कुछ बातों ने,
खुद ही हाथ हिला कर बुलाया मुझे,
आवाज दे कर जगाया मुझे
पास बुलाया, गले लगाया
पहले जी भर रुलाया फिर मन भर के हसाया
और कहा कि... खास थे तुम, खास हो तुम !
पहले कमाल थे, अब लाजवाब हो तुम!!

-


23 MAR 2024 AT 11:01

सुनो....वो तुम्हे पतझड़ करना चाहेंगे,
लेकिन तुम खिली रहना हमेशा..... अमलतास की तरह❤️

-


16 MAR 2024 AT 16:12

बहुत कम बार ऐसा होता है कि किसी एक काम के हो जानें से ऐसा लगता है मानो सारे यज्ञ पूरे हो गए हो.... जैसे सारी प्रार्थनाएं एक साथ कबूल कर ली गई हो....
तब शब्द मौन और आंखे नम होने लगती है और फिर एक गहरी सांस के साथ एक ही बात ह्रदय बार बार बोलता है...... धन्यवाद मेरे ईश्वर

-


5 FEB 2024 AT 20:05

कभी-कभी जब बहुत याद आती हैं तुम्हारी...... लगता है कि तुम्हें पास होना चाहिए था मेरे.....सब होते हुए भी अधूरा सा लगता है.... लगता है कुछ छूट रहा हैं मुझसे...... चिड़ने लगती हूं छोटी छोटी सी बातों पर और उलझ पड़ती हूं तुमसे ही
पता है क्यूं?
क्योंकि बहुत याद आती है तुम्हारी ♥️

-


10 JUL 2023 AT 21:23

सुनो,
मैं तुम्हें अधिक देर रिझा नहीं पाऊँगी
क्योंकि मेरे पास शब्द हैं...सौन्दर्य नहीं
और तुम्हारे पास सौन्दर्य को अनवरत निहारने की लगन,
मेरे शब्दों को सुनने का धैर्य नहीं....

और....प्रेम में धैर्य का होना तो अनिवार्य है ना ?

-


18 MAY 2023 AT 10:48

पा लेने से बेहतर होता है, खोज लेना...प्रेम!!

-


22 DEC 2022 AT 20:25

कहा गए हमको सुनाने वाले,
छोटी छोटी बात पर रुलाने वाले,
बात खुद पर आयी तो कायदे बदल देते है...
पूरी दुनिया को कायदे सिखाने वाले !!

-


Fetching Shweta Singh yadav ✍ Quotes