QUOTES ON #भांग

#भांग quotes

Trending | Latest
20 JUL 2020 AT 10:15

❣️बनारसी इश्क़ ❣️

🕉️बैठ तेरी नगरी में भोले
घाटों में🕉️ मैं खो जाऊं
तू भांग पिए 🕉️सावन में
मैं चिलम फुक सो जाऊं 🕉️

-


18 JUN 2021 AT 13:56

मैं तो दीवाना हो गया था उसकी नशीली अदाओं पर...🤟🏻🥰
फ़िर मालूम हुआ, वो सुबह सुबह गांजा फूंक लिया करती थी...✍🏻😏

-


11 MAR 2021 AT 16:14

किसी भी शास्त्र में कहीं भी लिखा दिखा दो
कि महादेव गाजा भांग का सेवन करते हैं.....

ऐसा कहीं भी नही लिखा है
कही भी नही✋

बस महादेव की छवि खराब करने के लिए
दूसरे घर्म के लोगो ने कह दिया
और हमारे कुछ महान मुर्ख गंजेड़ी लोग इसे ही सच्चाई मान अपना ठरकपन पूरा करने लगे👏👏👏

बेवकूफों अपनी गंदगी के लिए भगवान जी का अपमान करने में तो शर्म कर लो
यदि तनिक भी इंसानियत बची है तोह🙏

-


6 JUL 2017 AT 19:02

लोग कहते हैं आजकल बहक़ी बहक़ी बात करती हूँ
हर वाज़िब ज़वाब पर बेतुके सवालात करती हूँ
लगता है भांग खायी है दीवानी लड़की ने
मैं भी भला कहाँ इससे इंकार करती हूँ
तुम्हारे इश्क़ के अफ़ीम को धीरे से
फ़िर मैं याद करती हूँ
बस ज़रा ख़ामोशी
से मैं ये सारे
एहतराम
करती
हूँ

-


2 MAR 2018 AT 5:46

गर ज़्यादा मीठा हो गया है तो,
नमकीन में हमे याद कर लेना.....!

-


19 JUL 2019 AT 8:05

भांग धतूरा-बेल का पत्ता अजब है स्वामी की पसन्द,
ऐसे औघड़दानी है ये जोगी बनकर रहे सदा मलंग...

-


17 JUL 2020 AT 9:04

🙋🏻‍♂️मैं🔱भोले का भक्त निराला हूं,🚩मुझे भांग धतूरा भाए प्रिये...🤗
☝🏻हर पल👰🏻तेरा😏रूठे रहना,☹️मुझे बिल्कुल नहीं सुहाय प्रिये...🤨
🥰

-


30 NOV 2019 AT 21:14

कुछ तो बात है प्रेम में,
वर्ना पर्वतराज के महल में रहने वाली गौरी,,
अघोरी शिव की भांग क्यों रगड़ती..!!

-


17 MAR 2020 AT 6:36

कोई कहता है भांग पी रखी है क्या,
कोई कहता है याददाश्त चली गई है क्या,
क्या करे मिजाज़ ही कुछ ऐसा है कि
दूसरों के मिजाज़ में महफ़िल सा माहौल बना देते है..!

-


15 MAR 2020 AT 19:08

तुम बिन रंग सजता नही।
होली भी फीकी फीकी लगती है
भांग का नशा भी चढ़ता नही।

-