QUOTES ON #ब्यूटीपार्लर

#ब्यूटीपार्लर quotes

Trending | Latest
24 JAN 2019 AT 13:14

चेहरे का नूर बढ़ रहा मुसलसल
लगता है बेगम ब्यूटी पार्लर जाने लगी है

-



कस्टमर के
मेकअप से पहले
और
मेकअप के बाद
वाले फोटो
सोशल मीडिया पर
सार्वजनिक करने वाली
ब्यूटीशियंस को नमन!!

😁 लगा दी वाट 😁

-


5 JUL 2017 AT 8:59

ब्यूटीपार्लर में पैसे उड़ाके
मेकप की दो चार लेअर चढ़ाके
बेढंगे कपड़े बेढंग में पहनकर
रंगीन बालों को आँखों तक फैलाके
खुद को अच्छी खासी भैमाता बना के..
लड़कियाँ अपनी खूबसूरती पर
कितना इतराती हैं...
नैचुरल रहने वाली लड़कियों का
मजा़क उड़ाती हैं...
इनको झूठे कमेंट और लाइक्स
ना मिलें तो डिप्रेशन में चली जाती हैं

-


3 JAN 2021 AT 8:13

.......

-


14 JUL 2024 AT 15:07

ब्यूटीपार्लर न बनाओ तकनीकी को
प्रकृति। " बहुत " सुंदर है

-


17 MAY 2021 AT 13:40

अगर प्यार दिल से
होता तो सारे

BEAUTY PARLOUR

कब का बंद हो चुके होते

-


12 MAY 2020 AT 5:00

अगर शराब बेचने के बाद भी अर्थव्यवथा में सुधार ना हो तो
अफ़ीम गांजा और चरस आजमाएं

और अगर फिर भी कोई कमी हो तो ब्यूटी पार्लर खोल दे
कृपा वहीं अटकी पड़ी है

-


20 DEC 2018 AT 21:41

अजनबी थी तुम मेरे लिए ,
तुझसे मिलकर तेरा दोस्त बनना अच्छा लगा ।
बेशक समंदर से भी गहरी है तेरी आँखें ,
मुझे तैरना तो आता था ,पर
तेरी निगाहों में डूबना मुझे अच्छा लगा ।।

-


1 SEP 2021 AT 16:54

पीतल का माजे से सोन नही होइ ,
फिटकरी का घसे से लोन नही होइ
मैडम ब्यूटीपार्लर म फोक्कस बनाए से
बदरिया कस चेहरा सल़ोन नही होइ

-


18 JUL 2019 AT 14:12

सुनो जाना... !


जब जादू हराम है,तो क्यों जाती हो ब्यूटी पार्लर ??

-