किसी पर ज्यादा नाराज होने
से बेहतर है की
अपने जिन्दगी में उनकी
अहमियत कम कर दो-
जहां सर झुक जाएं वही
खुदा का घर हैं।
जहां हर नदी मिल जाए
वहीं समंदर है
इस जिन्दगी में तो सभी
दर्द देते हैं
जो दर्द समझे वही सच्चा
हमसफर है-
Happy marries
annivarsary Life
~~~~~~❤️❤️❤️~~~~~❤️❤️❤️
Amit Sharma
AND
Kavita Sharma
~~~~~~❤️❤️❤️❤️~~~~~❤️❤️❤️-
शहर वाले:
जरा बाजार से 10रुपए का
हरा मिर्च लेते आना
गांव वाले:
जा के तनी खेत वा में से दू चार गो
हरिहर मरिचा तूर ले आव त-
सच्ची मोहब्बत कभी भी
खत्म नहीं होती।
बस वक्त के साथ खामोश
हो जाती हैं-
किसी भी नए काम को करने में
कुछ अजीब सा महसूस होता हैं।
और जब आदत बन जाती हैं
तो वही काम करने में
अच्छा लगता हैं।-
अगर आप किसी से सिर्फ प्यार करते हैं।
और उसकी इज्जत नहीं करते हैं
तो आपका प्यार उसके लिए
कोइ मायने नहीं रखता है
और एक दिन वह आपको
छोड़ कर किसी और के साथ
अपनी दुनिया बसा लेगा
-
खुश हुं अकेला रह कर
क्यों कि
धोखा दे कर किसी को जिन्दगी
जीना मुझे नहीं आता।-
किसी को भी खुश करने का
मौका मिले तो मत छोड़ना
वो फरिश्ते ही होते हैं
जो कोसी के चेहरे पर
मुस्कुराहट दे पाते हैं-