shiv mishra   (शिवशंकर शिव)
16 Followers · 19 Following

shivshankarmishramishra7024@gmail.com
Joined 29 June 2020


shivshankarmishramishra7024@gmail.com
Joined 29 June 2020
8 FEB 2022 AT 21:48

सब कुछ भूलकर घर से दूर आया हूं ,
जिंदगी की ख्वाइशों से मजबूर आया हूं ,
किसी को कहां मिलती है कामयाबी घर मे
कामयाबी का तोड़ने मै गुरूर आया हूं !!

-


24 OCT 2021 AT 20:46

पैसो की तरह बटे हुए लोग ,
केक की तरह कटे हुए लोग ,
बात करते है हमे काटने की ,
मां बहन की इज्ज़त लूटे हुए लोग

-


13 SEP 2021 AT 21:01

तुम्हारे नजर मे नकारे जा रहे है
बेबफाई मे दिन गुजारे जा रहे है
तुम भले ही नफरत का खंजर मारो
पर कही हम प्यार से पुकारे जा रहे है

-


8 SEP 2021 AT 11:33

नफरत मे भी श्रृंगार लिखता हू,
झूठे प्यार को व्यापार लिखता हू
एक दूजे के लिए हो समर्पण
ऐसी चाहत को सच्चा प्यार लिखता हू

-


7 SEP 2021 AT 11:27

कुछ खास लोगो को होटल मिल रहा है ,
जो बोल दिए उन्हे टोटल मिल रहा है,
महफिल का सारा रंग उनके हिस्से मे
यार हमें तो खाली बोटल मिल रहा है

-


7 SEP 2021 AT 10:54

आपकी साजिश तहस नहस हो गई
इसी हरकत पे जुबां विवस हो गई,
यार इज्जत की बात थी इसलिए
इतनी गहरी दोस्त़ी मे बहस हो गई

-


7 SEP 2021 AT 10:44

आप नाम हमारा मिटाते रहे
झूठे आरोप हम पर लगाते रहे
हम भी आपकी करतूत बता देते
लेकिन हम तो दोस्ती निभाते रहे

-


7 SEP 2021 AT 10:24

आप नाम हमारा मिटाते रहे
झूठे आरोप हम पर लगाते रहे
हम भी आपकी करतूत बता देते
पर दोस्ती की आड़़ मे छुपाते रहे

-


6 SEP 2021 AT 22:49

कम से कम झूठ का सहारा न लो
जो नही है उसका इशारा न लो
यार हम मानते है नफरत है तुम्हे
जो नही करते उसमे नाम हमारा न लो

-


6 SEP 2021 AT 7:52

प्यार है तो जताने चले आइये ,
दो चार नग्मा सिखाने चले आइये
कहते है मोहब्बत मे राज होता है
उसी राज को बताने चले आइये



सारे वादे इरादे छोड़़ के चले आइये ,
दिल से नाता जोड़़ के चले आइये,
कहते हो मोहब्बत सात जन्मों की है
यार इस जनम मे तो दौड़़ के चले आइये

-


Fetching shiv mishra Quotes