QUOTES ON #बेकरारी

#बेकरारी quotes

Trending | Latest
30 SEP 2020 AT 22:22

बेकरारी है मेरे रातों में
मगर तु चैन से सो जाता है

इज़हार है मेरे लफ़्ज़ों में
मगर तु सुन कहां पाता है

इंतजार है मेरे हर लम्हों में
मगर तु नहीं आता है।

-


7 MAR 2020 AT 0:59

दर्द होगा , बेचैनी होगी, बेकरारी भी होगी
अगर मोहब्बत करते हो तुम्हें भी ये बिमारी जरूर होगी ।।

-


8 MAR 2020 AT 19:47

भुलूँ अगर मैं ऐ दिल तुम याद दिला देना
कितनी तनहाई, कितनी बेकरारी रहती है
उन्हें हिसाब दे देना ।।

-


25 JAN 2020 AT 16:31

मोहब्बत की है तो अदब-ए-वफा भी सीखो,
ये चार दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।

-


30 JUN 2020 AT 21:42

समझने वाले नजरों की हर अदा समझ लेते है,
महबूबा सपनों में मिल जाये कभी
तो उसे मुलाकात समझ लेते है,

रोता तो है आसमान धरती को पाने के खातिर ,
देखने वाले उसे बरसात समझ लेते हैं...

-


8 MAR 2018 AT 0:05

यूँ तुम ही वाकिफ़ हो फक़त
मेरे हर सुकूँ और बेकरारी से
ये हुनर एक तेरे सिवा और किसे आता है..!!

-


27 MAR 2018 AT 20:24

तेरी याद, तेरी तलब
तेरी ही आरज़ू...
एक अजब सा सुकून है
इस बेकरारी में भी ....

-


10 JUN 2019 AT 11:32

आज दिल में कैसी बेकरारी है
शायद ये इश्क की बीमारी है
-©सचिन यादव

-


18 MAY 2021 AT 1:46

अगर इश्क करो तो आदाब ए वफ़ा भी सीखो,
यह चंद दिनों की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती,,

-


8 JAN 2018 AT 3:34

मैं तुझसे कैसे कहूँ अपनी बेकरारी
ईशारे समझने में ही है समझदारी

-