बेशक ये हवाएं किसी का पैगाम लाई हैं
आज नमी है सर्द हवाओं में
लगता है उसने आंसु बहाई है ।-
मैं खाब हु मैं आबाद हु मैं आजाद हु
मैं कल नहीं मैं आज हु
मैं जुती नहीं मैं सरताज हु
मैं सुर हु मैं साज हु
मैं खुद में इक राज़ हु
मैं फिक्र नहीं बेफिक्र हु
मैं कई लबों पे जिक्र हु
मैं हवा हु मैं घटा हु
मैं बद्दुआ नहीं मैं दुआ हु
मैं रात हु मैं सुबह हु
मैं बेखौफ हु मैं आवाज हु
मैं मरहम हु मैं दवा हु
मैं पंछी नहीं मैं इन्सान हु
मैं खुश हु मैं जुदा हु
मैं उस खुदा की खास हु
मैं आश हु मैं बेनाम हु
मैं नाम बनाने को तैयार हु
मैं हिम्मत हु मैं जीत हु
मैं आज की रीत हु ।
-
एक पुरा जवाना हो गया
मैं आशिक परवाना हो गया
वो महबूब थी किसी और की
जिसका मैं दीवाना हो गया।-
बेकरारी है मेरे रातों में
मगर तु चैन से सो जाता है
इज़हार है मेरे लफ़्ज़ों में
मगर तु सुन कहां पाता है
इंतजार है मेरे हर लम्हों में
मगर तु नहीं आता है।
-
तेरी मोहब्बत में कुछ ख्वाहिशों की हसरतें
उस खुदा से मांगता हूं
तु मेरे हक़ में नहीं है ये जानता हूं
फिर भी तुझे अपना मानता हूं।-
जिंदगी ने हमें तोड़ कर सिखाया
और हमने टूट कर सीख लिया
न इस बात का गिला किया
न खुद को झूठा सिला दिया
जिंदगी ने हर मोड़ पर अंगारे दिया
और हमने चल कर खुद को जला दिया।
-
कुछ देर ठहर जाना जब करीब से निकलोगे
अल्फ़ाज़ न आज है न कल होंगे
बस मुस्कुरा कर चल देना जब कभी मुझसे मिलोगे।-
अगर मोहब्बत आग हैं तो जला दो मुझे
मैं भी राख हो कर देखता हूं इश्क में
अगर मोहब्बत ज़हर है तो पिला दो मुझे
मैं भी मर कर देखता हूं इश्क में
अगर मोहब्बत जिंदगी है तो मिला दो मुझे
मैं भी जी कर देखता हूं इश्क में ।
-
जुर्म मोहब्बत किया मैंने उसने उम्रकैद सुना दिया
मैंने भी अपने दिल के सलाखों में उसे कैद कर लिया ।-
गलती करते हो खफा भी होते हो
मोहब्बत करके दगा भी देते हो
फिर क्यों मेरी मोहब्बत का हिसाब तुम लेते हो ।-