QUOTES ON #बुरे

#बुरे quotes

Trending | Latest

अच्छे हो, हाँ! तो अपने मन से रहो।
जिंदगी जीना है, तो बुरे बन के रहो।।

-


19 MAY 2020 AT 23:05

मेरी कोई भी लेखनी
उन्हें कागज़ पर फैली महज़ एक स्याही नज़र आती है
सही कहते हैं लोग
अच्छों को हर चीज़ में अच्छाई
और बुरों को बुराई ही नज़र आती है

-


11 MAR 2020 AT 14:33

दिन रात की बेचैनी है,
ये आठ पहर का रोना है
आसार बुरे हैं फुरकत में, मालूम नहीं क्या होना है

-


13 MAY 2021 AT 18:48

सबसे "अच्छी कविता" वो होती है
जो सबसे "बुरे दिन" में पहचानी जाती है...!!
:--स्तुति

-


27 APR 2021 AT 6:37

जो भी दिन मेरे गुजरेंगे
वो दिन भी तेरे गुजरेंगे

मेरे दिनों में दिक्कतें होंगी
तेरे दिन बहुत बुरे गुजरेंगे

जिंदगी मजाक है कहने वाले
दिन तेरे भी पूरे के पूरे गुजरेंगे

गर निकले हैं तेरे घर की ओर से
शाम नहीं गुजरे तो सवेरे गुजरेंगे

बगैर किसी बात के जो लड़ते हैं RSA
लोग बेवजह उससे भी लड़े गुजरेंगे

-


1 DEC 2019 AT 14:32

सोचा था ज़िन्दगी में मेरे तुम उस खुदा का करम है।
जाना है तेरी मोहब्बत पिछले जन्म का बुरा करम है।

-


3 NOV 2019 AT 14:33

चंद लोग ही होते है बुरे "महबूब"
पर उंगलियां तो पूरे कौम पर उठाते है लोग

-


19 DEC 2021 AT 17:05

इतने...
बुरे भी......
नहीं थे....
हम...........
जितने..........
इल्जाम............
लगाए.................
लोगों ने.................

-


11 MAY 2021 AT 3:27

ना जाने क्या बुराई है मुझमें,
इतने दिलों जान से प्यार करता हूं ,
फिर भी लोग मुझे यूं तन्हा छोड़ जाते है ।

-


28 NOV 2018 AT 13:42

जिंदिगी में बुरे वक़्त का भी होना जरूरी है
क्यो की बुरे वक़्त में ही अपने का पता चलता है

-