मुल्ला जी को बीवी का जवाब
-
यूँ अक्सर हमें हमारी हदें बता दी जाती है
जो गुनाह किया भी नहीं
क्यों उसकी अक्सर हर कदम पर सजा दी जाती है
अगर चले वो तो राहें सही
और वही राहें हमें अक्सर गलत समझा दी जाती है........-
लडकिया कभी भी किसी बात से हार नही मानती
पर उसे हराया जाता है
समाज क्या कहेगा ये बोलकर
बचपन से उसे डराया जाता है ।।-
नहीं है डर तुम्हें दुनिया जहाँ का
मगर बीवी से डरते हो मियाँ तुम।।-
देखने को जिस्म एक है उसका
दिल के मग़र कई भाग हैं
खाने की मेज़ खुशनुमा है उसकी
हाथों पे जले के पर कई दाग़ हैं-
माँ बीवी दोऊ खड़े, थामूँ किसका हाथ
प्यारे तू रहना खड़ा, सच्चाई के साथ-
तेरी खैरियत को रब से सदा हरदम लगाती है,
पल्लू जब सँभाले हुस्न पर परचम लगाती है।
बीवी पर लतीफे पढ़ने वालों कभी गौर किया है,
माशूका ज़ख्म देती है बीवी मरहम लगाती है।
🤔🤔🤔-
एक गाल पर लगाया था पड़ोसन ने गुलाल
दूजा गाल भी हो गया बीवी के हाथों लाल-