Neha Singh Jadoliya   (नेहा ठाकुर......)
4.8k Followers · 2 Following

read more
Joined 8 January 2018


read more
Joined 8 January 2018
13 AUG 2022 AT 20:34

तुम इक बार ही कह देते
हम खुद ही मुकर जाते
होता दिल में तुम्हारे कुछ
तो तुम इकरार कर जाते
अधूरे शब्दों से अच्छा था
कि तुम इन्कार कर जाते.....

-


10 JUN 2022 AT 20:34

मुश्किल वक़्त हो और इरादों से तेरे तेरी क़िस्मत भी न मिले
ना सहारा हो, ना साथ हो, तब तू ख़ुद में विश्वास रख
हौसलों की उड़ान भर, चाहे और किसी से हिम्मत भी न मिले...

-


15 FEB 2022 AT 19:44

दिल-ए-दर्द हो जाए बयां
अरे ये इतना आसान कहां....
— % &

-


19 JAN 2022 AT 17:20

चंद हादसों से ना आंक मेरे किरदार का हौंसला
अक्सर लोग हीरे को पत्थर समझ फ़ेंक दिया करते हैं.....

-


10 JAN 2022 AT 22:19

बयां जो हो गया, वो अब अधूरा सा लगता है
अब तो अधूरे शब्दों में ही मुक्कमल इश्क़ करेंगे...

-


22 AUG 2021 AT 0:38

"नादानी" समझ तब बनती है जब उसे "तजुर्बा" मिलता है.....

-


17 MAR 2021 AT 0:54

मेरे दर्द के सफर से अनजान नहीं हो तुम
बस दिखावा अच्छा कर लेते हो......

-


30 JUL 2020 AT 0:16

जिस चेहरे का कोई और चेहरा नहीं बस वो चेहरा लाजबाव है.....

-


26 JUL 2020 AT 23:10

मैं किताबों के ढेर में छुपी एक छोटी सी कहानी हूं
मैं कोई ग़ज़ल नहीं, एक नज़्म पुरानी हूं......

-


4 JUN 2020 AT 1:52

होंठों पे मुस्कान और आंखों में दर्द दबाए बैठा हैं
यहां हर कोई चेहरे में चेहरा छिपाए बैठा है...... #

-


Fetching Neha Singh Jadoliya Quotes