पटना के घाट पर नरियर
नरियर किनबे जरूर...
नरियर किनबो जरूर...
हाजीपुर से केरवा मँगाई के
अरघ देबे जरूर...
अरघ देबे जरुर...
आदित मनायेब छठ परबिया
बर मँगबे जरूर...
बर मँगबे जरूर...
🙏🙏🙏-
इंतजार अगर लंबा हो तो चलता है,
पर इंतजार सिर्फ,एकतरफा हो तो,,सिर्फ तकलीफ देता है..-
तुम्हे मोहबत कहाँ थी
तुम्हे तो सिर्फ आदत थी।
मोहबत होता तो,हमरा पल भर का बिछड़ना,भी तुम्हे सुकून से जीने नही देता।।-
कहत, नटत, रीझत, खिझत, मिलत, खिलत, लजियात
भरे भौन मैं करत हैं, नैननु हीं सब बात-
प्यार क्या??
क्या इजहार करना ही प्यार है,
इंतजार करना प्यार नहीं ??
क्या किसी को पा लेना ही प्यार सिर्फ उसे चाहना नही.??अगर उसकी खोआईशो को पूरा करना प्यार है तो उसकी खातिर दुआ करना क्या है.??आपको देख कर कोई मुस्करा दिया प्यार हो गया.? नही,यार प्यार के लिये अंदर से आवाज आनी चाहिए...की ह ये सही है।मैं बस इतना ही कहूंगा कि प्यार को हम शब्दो मे ब्या नही कर सकते..-
हाँ हम बिहारी है
अपने जन्मभूमि के अभारी है
अपनी ज़िद्द से हर मुकाम हासिल करने वाले
हम ही तो इक बिहारी है जो सब पर भारी है
मैथिली,भोजपुरी, मगही अन्य यहाँ की भाषाएँ है
जिसको बोलने में बिहारी कभी नहीं शर्माते है
बिहार इतिहासों की गौरवगाथा है
जो पूरे विश्व में जाना जाता है
बिहार हमारी शान है
जो बिहारी कहलाना हमारा अभिमान है।।-
बिहार
भोले बाबा के अनुयायी , भोले स्वभाव हैं ।
बोल बंम बोल बंम बोल बंम
यह ज्ञान की धरा ,
यहाँ गुरुओं का तपोवन और ब्रह्मज्ञान है ।
बुद्ध महावीर की ज्ञानस्थली ,
शरीर और मन के ऊपर यहाँ मिलता आत्मज्ञान है ।
इस तपोवन में गंगा जीवन उल्लास लिए
सींचती हम में प्राण है ।
पशु पँछीयो से घिरे ,
भोले और मेहनतकस्त इन्शान हैं ।
कृषि हमारी संस्कृति में ,
मेहनत की मीठी रोटी और साग है ।
हमारी त्योहरों और सभ्यता में कृषि का ही गुणगान है ।
जीवन की कठिनइयों में भी ,
सरल और भोला स्वभाव है ।
आम जैसी खट्टी मीठी यादों में बसा हमारा बिहार है ।-
हा मै बिहार हूं 😊😊
चाणक्य की नीति हूं
आर्यभट्ट का ज्ञान हूं
चन्द्र गुप्त मोर्य का साम्राज्य हूं,
अशोक जैसा सम्राट हूं,
गुरु गोविन्द सिंह जी की तलवार हूं,
सीता जैसी नारी का सम्मान हूं,
विश्व विद्यालय मै "नालंदा विश्वविख्यात हूं"
बिस्मिल्लाह खान की शहनाई हूं,
सुशांत सिंह राजपूत का बलिदान हूं,
सत्रोहन सिन्हा,संजय मिश्रा,पंकज त्रिपाठी जैसा सुपरस्टार हूं,
तो मनोज तिवारी जैसा गीत कलाकार हूं,
जयप्रकाश नारायण,बिस्मिल्लाह खां का मैं भारत रत्न हूं,
Dr राजेन्द्र प्रशाद की पहचान हूं,
IAS IPS कि मैं पहचान हूं,
भारत की आन बान शान हूं,
भारत का इतिहास भारत का वर्तमान हूं,
हा मै बिहार हूं,
हा मै बिहार हूं 😊😊-
होमति सुखु, करि कामना तुमहिं मिलन की लाल
ज्वालामुखी सी जरति लखि, लगनि-अगनि की ज्वाल-