Pallavi Chauhan   (Pल्लवी Chauहान)
4.9k Followers · 7 Following

बिहारी हूँ😊
थोड़ा🤏विवादित हूँ
फिर भी मर्यादित हूँ🤩
Joined 7 April 2020


बिहारी हूँ😊
थोड़ा🤏विवादित हूँ
फिर भी मर्यादित हूँ🤩
Joined 7 April 2020
YESTERDAY AT 14:37

"जिंदगी एक Canvas है - इसे डर के रंगों से नहीं,
जुनून, उत्साह और जज्बे के रंगों से भरो।"

-


22 MAR 2022 AT 23:57

हाँ हम बिहारी है
अपने जन्मभूमि के अभारी है
अपनी ज़िद्द से हर मुकाम हासिल करने वाले
हम ही तो इक बिहारी है जो सब पर भारी है
मैथिली,भोजपुरी, मगही अन्य यहाँ की भाषाएँ है
जिसको बोलने में बिहारी कभी नहीं शर्माते है
बिहार इतिहासों की गौरवगाथा है
जो पूरे विश्व में जाना जाता है
बिहार हमारी शान है
जो बिहारी कहलाना हमारा अभिमान है।।

-


2 OCT 2021 AT 14:17

सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाते वो
चश्मा,धोती से पहचाने जाते वो
भेद भाव को भुलकर
मिलकर जीना सिखाते वो
सही मार्ग दिखलाते वो
बापू नाम से पुकारे जाते वो
उच्च विचार, जीवन सादा रखते थे वो
महात्मा गांधी से जाने जाते है वो
बिना शस्त्र के देश को आज़ाद करवाए वो
एक लाठी के दम पर अंग्रेजों को दूर भगाए वो
आज राष्ट्रपिता कहलाते वो।।

-


15 AUG 2021 AT 12:01

हम तिरंगे के दीवाने है
भारत माता की जय जयकार करते है
जिसने भारत को आजाद करवाया
हम उन वीरों को शत् शत् प्रणाम करते है।
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

-


14 JUL 2021 AT 14:42

इक दिन रंग लायेगी
जब हो जायेंगे हम भी कामयाब
मेहनत की कलम हमारी मान बढ़ाएगी
मेहनत जब तक हम न करे
ये कलम हमें मंजिल तक न ले जायेगी
मेहनत करने पर ही
ये कलम हमारी ताकत बन जायेगी
जितना हम संघर्ष करेंगे
ये कलम उतना ही चमक लायेगी
मेहनत की कलम हमें
इक दिन कामयाब जरूर बनाएगी।

-


10 JUL 2021 AT 12:34

देखे ये सारा ज़माना
दुनियां के सभी रिश्तों में
सबसे खास है मेरा याराना
जीवन में जो रस घोल दे
वो मिठास है तेरा मेरा याराना
यही वो नादान यार है
यही वो विद्वान यार है
जिसका हमारे जीवन में रहा
सबसे बड़ा योगदान है
हर परिस्थिति में साथ देने वाला
इक दूसरे के खातिर
सबसे लड़ जाने वाला
यही हमारी याराना है
जिसे पूरी ज़िंदगी
एक दूसरे का साथ निभाना है।

-


8 MAR 2021 AT 22:09

कौन कहता है कि प्यार मोहब्बत खेल है।।
इस जग में तो प्यार मोहब्बत तक ही मेल है।

-


4 JAN 2021 AT 19:28

ज़िन्दगी में ऐसे जुड़ जाते है
ना होता ख़ून का रिश्ता
फिर भी ख़ून के रिश्तों से बढ़ जाते है
कुछ रिश्ते अंजान से
दिलों को सुकून दे जाते है
न जान होता न पहचान होता
फिर भी दिल के रिश्तों से जुड़ ही जाते है।

-


19 NOV 2020 AT 22:27

एक हल्की-सी मुस्कान
जो सारे गम को छिपाती है
दुःख, दर्द इन सबको ये भूलाती है
जिंदगी कितनी भी कठिन क्यूँ न हो
जिंदगी कितनी भी कठिन क्यूँ न हो
बस एक हल्की-सी मुस्कान
सारे कठिनाईयों को खुद में समाती है
एक ऐसी मुस्कान जो चेहरे पर आती है
और दुनिया के सारे गम को छिपाती है।

-


10 AUG 2020 AT 7:36

कुछ लोगों के होने से जिंदगी चलती है,
और कुछ के जाने से समझ आता है जिंदगी क्या थी।”

-


Fetching Pallavi Chauhan Quotes